Posts

Showing posts with the label project

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना : पर्यावरण की अनदेख

★सन्दर्भ :- केन-बेतवा परियोजना से करीब 6,000 एकड़ जंगल पर विपरीत असर पड़ने वाला है, इसमें ज्यादातर हिस्सा पन्ना टाइगर रिजर्व का है। ★ सरकार ज़ल्द ही मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में बहने वाली केन और बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की हरी झंडी देने वाली है. ★ बावज़ूद इसके कि इस परियोजना से जुड़ी तमाम तरह की पर्यावरण संबंधी चिंताएं ज़ताई जा चुकी हैं. ★ केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की फॉरेस्ट एडवायज़री कमेटी (एफएसी) केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को हरी झंडी दे चुकी है. और ‘परियोजना के आगे बढ़ने में अब कोई रुकावट नहीं है. ज़ल्दी ही इसे पर्यावरण मंत्री अंतिम अनुमति दे देंगे. परिप्रेक्ष्य :- ★ इस परियोजना के पहले चरण में करीब 10,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सरकार का अनुमान है कि परियोजना से 6,00,000 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी. ★ साथ ही मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में रहने वाले करीब 13.4 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा. ★ इसके तहत मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के दौढ़न गांव के पास केन नदी पर एक बांध बनाया जाएगा. ★यहां से 60 मेगावॉट जल विद्युत का उत्पादन भी किया जाएगा. => पर्यावरण पर...