Posts

Showing posts with the label NIC

साइबर हमले रोकने के लिए नई सुरक्षा नीति

                      New security policy to prevent cyber attacks 🇮🇳 भारत में साइबर हमलों के लेकर खा़सी चिंता जताई जाती रही है:- भारत सरकार ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति-2013 जारी कर दी है. 📌 इसका मकसद देश में अनुकूल साइबर सिक्योरिटी सिस्टम (Security System) तैयार करना है जो वैश्विक माहौल के अनुरूप हो ताकि साइबर हमलों को रोका जा सके. 📌 इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने नई दिल्ली में कहा, “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति-2013 देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा का आश्ववस्त माहौल तैयार करेगी. 📌 लेकिन ऐसी अर्थपूर्ण नीति तैयार करने का काम काफी चुनौतीपूर्ण है जिसमें सारे अहम मुद्दे शामिल किए गए हों.” *क्या भारत में साइबर सेंधमारी हुई ?* कपिल सिब्बल का कहना था कि ये नीति एक फ्रेमवर्क है लेकिन असली चुनौती इस नीति को अमली जामा पहनाने की है. 📌 उन्होंने कहा, “एयर डिफ़ेंस सिस्टम, परमाणु प्लांट, दूरसंचार प्रणाली इन सबको साइबर सुरक्षा देनी होगी ताकि ऐसा कुछ न हो जिससे देश की अर्थव्यवस्था...