Posts

Showing posts with the label DSSSB

मुग़ल साम्राज्य का रोचक इतिहास

#बाबर (ज़हीर-उद-दीन मुहम्मद) बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 AD में फरगाना में हुआ था जोकि अब उज्बेकिस्तान में है |सम्राट बाबर भारत में मुग़ल साम्राज्य का  संस्थापक था | इसका नाम बाबर  पर्शियन भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है सिंह ( शेर) | बाबर अपने पिता की तरफ से तैमुरलेन  का उत्तरधिकारी और अपने माता की तरफ से गंघिस खान के उत्तराधिकारी था |बाबर के जन्म के दौरान, पश्चिमी मध्य एशिया में रहने वाले  मंगोलों के पूर्वजों ने तुर्क और पर्शिया के लोगों के साथ अंतर्जातीय विवाह करना आरंभ कर दिया और उनके रहन - सहन को अपना लिया तथा पर्शिया से ज्यादा प्रभावित होने के कारण उन्होनें इस्लाम धर्म को अपना लिया | बाबर ने राजगद्दी संभाली 1494 AD में बाबर के पिता  का अचानक देहांत हो गया और उस वक्त बाबर केवल 11 वर्ष का था | उसने अपने पिता की राजगद्दी संभाली | 1497 AD से बाबर ने प्रसिद्ध समरकन्द  में सिल्क रोड नखलिस्तान शहर  पर आक्रमण कर आधिपत्य जमा लिया परंतु कुछ ही वर्षों  के बाद उसने अपना नियंत्रण खो दिया क्यूंकि वह दूसरे स्थानों पर अपने आधिपत्य को मजबूत करन...

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (अंग्रेज़ी: Indian Space Research Organisation, संक्षेप में 'इसरो') भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय कर्नाटक प्रान्त की राजधानी बंगलुरू में है। संस्थान में लगभग 17,000 कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्यरत हैं। संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष संबधी तकनीक उपलब्ध करवाना है। अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है। स्‍थापना भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्‍थापना 1969 में की गई। भारत सरकार द्वारा 1972 में 'अंतरिक्ष आयोग' और 'अंतरिक्ष विभाग' के गठन से अंतरिक्ष शोध गतिविधियों को अतिरिक्‍त गति प्राप्‍त हुई। 'इसरो' को अंतरिक्ष विभाग के नियंत्रण में रखा गया। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में 70 का दशक प्रयोगात्‍मक युग था जिस दौरान 'आर्यभट्ट', 'भास्‍कर', 'रोहिणी' तथा 'एप्पल' जैसे प्रयोगात्‍मक उपग्रह कार्यक्रम चलाए गए। इन कार्यक्रमों की सफलता के बाद 80 का दशक संचालनात्‍मक युग...

मृत सागर क्या है और इसका रहस्य == (Dead Sea and its Secret)

मृत सागर के बारे में आपने शायद कहीं सुना होगा या शायद किताबों में इसके बारे में पढ़ा भी हो लेकिन इसका नाम आपको भी हैरान जरूर करता होगा कि आखिर किसी सागर का नाम डेड सी यानी मृत सागर कैसे रखा जा सकता है लेकिन इससे जुड़े किस्से और इस सागर की खूबियां भी इसके नाम की ही तरह काफी दिलचस्प हैं जिन्हें जानकर आपको इस डेड सी के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा। तो चलिए, आज जानते हैं इस मृत सागर से जुड़े रहस्यों को- मृत सागर का पूर्वी तट जॉर्डन है तो दक्षिण पश्चिम तट इजराइल है। समुद्र तल से 400 मीटर नीचे स्थित ये सागर दुनिया का सबसे निचला सागर है और इसका पानी खारा होने के कारण इसे खारे पानी की सबसे निचली झील भी कहा जाता है। ये सागर 65 किलोमीटर लम्बा और 18 किलोमीटर चौड़ा है। वैसे तो दुनिया के अधिकतर समुद्रों का पानी खारा या नमकीन होता है जिससे समुद्री पानी का घनत्व काफी बढ़ जाता है और समुद्रों का खारा पानी काफी भारी हो जाता है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि डेड सी का पानी सामान्य समुद्री पानी की तुलना में 6 से 7 गुना ज़्यादा खारा है। इसका पानी ना केवल खारा है बल्कि इसमें कैल्शियम, जिंक, सल्फ...

दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट ये है ?

SPACEX ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया बिजनेस टाइकून एलन मस्क की दिग्गज अमरीकी कंपनी 'स्पेसएक्स' (SPACEX) ने 07 फरवरी 2018 को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट 'फॉल्कन हैवी' को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है. इस रॉकेट को फ्लोरिडा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. मंगल पर मानव बस्ती बसाने की मस्क की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम है. इस रॉकेट के साथ मस्क की कार को भी अंतरक्षि में भेजा गया है. यह भी पहली बार हुआ है  की किसी कार को अंतरक्षि में भेजा गया है. कार के साथ तीन कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे वो अंतरिक्ष की तस्वीरों को क़ैद कर सकें. रॉकेट से उम्मीद जतायी जा रही है कि भविष्य में इस रॉकेट के माध्यम से लोगों को चांद पर भेजा जा सकेगा. ऐसा पहली बार है कि किसी प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी सरकारी मदद के इतना बड़ा रॉकेट बना दिया. 'फॉल्कन हैवी' रॉकेट से संबंधित मुख्य तथ्य: • फॉल्कन हैवी पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार 11 किल...

मालदीव में आपातकाल की घोषणा क्यों ?

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन लोकतांत्रिक राजनीति को लगातार हाशिये पर धकेलते रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि भारत के इस पड़ोसी देश में लोकतंत्र फिर मुख्यधारा में आ जाएगा. एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत: पिछले हफ्ते यहां के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और उनके साथ ही दूसरे राजनीतिक बंदियों को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. उन्हें 2012 में पद से हटाया गया था और दो साल पहले आतंकवाद के आरोप में हिरासत में लिया गया था. तानाशाही रवैए वाली यमीन सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश बड़ा झटका साबित होने जा रहा है. कोर्ट ने इस आदेश के साथ यह भी कहा है कि नशीद और अन्य लोगों के खिलाफ चले मुकदमों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हुआ था. नशीद हालांकि इस समय जेल में नहीं हैं. हिरासत में लिए जाने के कुछ समय बाद ही वे इलाज के लिए बाहर चले गए थे और फिर उन्हें ब्रिटेन ने शरण दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के साथ विपक्षी 12 सांसदों को भी बहाल कर दिया है. इन्होंने 2016 में विपक्ष के साथ मिलकर यमीन पर महाभियोग चलवाने की कोशिश की थी और इसके बाद इन्हें संसद (मजलिस)...

*केंद्रीय बजट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी* (Important Information About the Central Budget )

                                                                                                              संवैधानिक प्रावधान *भारतीय संविधान में एक ऐसे दस्तावेज के लिए एक प्रावधान (अनुच्छेद 112) है, जिसे वार्षिक वित्तीय विवरण कहते हैं, जो आमतौर पर बजट शब्द को संदर्भित करता है। बजट का परिचय *बजट एक वित्तीय वर्ष में सरकार की प्राप्तियों और व्ययों का विवरण है, जो 1 अप्रैल को शुरू होता है और 31 मार्च को समाप्त होता है। *सरकार की ये प्राप्तियां और व्यय तीन भागों में विभाजित हैं: 1. भारत की समेकित निधि (Consolidated Fund) 2. भारत की आकस्मिकता निधि( contingency fund) 3. भारत के सार्वजनिक खाते (Public Accounts) *बजट में अर्थव्यवस्था के प्रत्येक संबंधित क्षेत्र या उप-क्षेत्र के लिए डे...

*पंचायती राज व्यवस्था*

लार्ड रिपन को भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है । भारत के संविधान के नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत अनुच्छेद 40 में यह निर्देश है कि “राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करेगा और उनको एसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक हों. इस निर्देश के अनुसरण में भारत सरकार ने 73वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और भाग 9 में इसके लिए उपबंध किया है.संविधान के भाग 9 में अनुच्छेद 243 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में उपबंध किया गया है । 2 अक्तूबर, 1952 को सामुदायिक विकास कार्यक्रम तथा 2 अक्तूबर 1953  को राष्ट्रीय प्रसार सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किए गए, परन्तु दोनो ही कार्यक्रमों अपेक्षित सफलता नहीँ मिली । सामुदायिक विकास कार्यक्रम की जांच के लिए केंद्र सरकार ने 1957 मेँ बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता मेँ एक अध्ययन दल का गठन किया। इस दल ने 1957 के अंत मेँ अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की, कि लोकतांत्रिक विकेंद्रीयकरण और सामुदायिक कार्यक्रम को सफल बना...

मुगल काल (1526 to 1858) बाबर, हुमायूं, अकबर और शाहजहां @ हिन्दी नोट्स By डॉ विजय (8447410108)

@@ बाबर (1526 - 1530) @@ —————————– 1. मुगल किसके वंश से संबंधित थे ? ►- तुर्की के चुगताई वंश 2. बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ? ►-समरकंद 3. बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया ? ►-1504 ई. 4. बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ? ►-1507 ई. 5. मुगल वंश की नींव किसने रखी ? ►-बाबर 6. मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था ? ►-फरगना 7. बाबर का पूरा नाम क्या था ? ►-जहीरुद्दीन बाबर 8. बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ? ►-24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में । 9. बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था ? ►-युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.) 10. बाबर का पहला महत्वपूर्ण आक्रमण कब माना जाता है ? ►-1526 ई. 11. बाबर के पिता का क्या नाम था ? ►-उमरशेख मिर्जा 12. कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ? ►-बाबर 13. पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ? ►-इब्राहिम लोदी और बाबर 14. पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ? ►-1526 ई. 15. इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी ? ►-मुगल 16. खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ? ►-1527 ई. में राणा सांगा और...

Most Important 100 questions of Geography ,,,,,,,Asked many times in Competitive exams

*1. अफ्रीका महादेश का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?* – काहिरा *2. हवाई जहाज प्रायः किस मंडल में उड़ते हैं?* – समताप मंडल में *3. वैस्ट बैंक नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है?* – जॉर्डन नदी *4. मोनो कल्चर किस कृषि का विशिष्ट लक्षण है?* – स्थानांतरित कृषि *5. कनाडा के मध्य अक्षांशीय घास मैदान क्या कहलाता है?* – प्रेयरी *6. कालगुर्ली एव कुलगार्डी किसने खनन के लिए प्रसिद्ध है?* – स्वर्ण खनन के लिए *7. डियागो गार्सिया द्वीप किस महासागर में स्थित है?* – हिन्द महासागर में *8. ‘डॉल्फिन चैलेंजर कटक’ कहाँ अवस्थित है?* – अटलांटिक महासागर में *9. विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?* – सुपीरियर झील *10. किस प्राकृतिक प्रदेश को शीत मरुस्थल कहा जाता है?* – टुण्ड्रा प्रदेश *11. किसे ‘सौरमंडल का जन्मदाता’ कहा जाता है?* – सूर्य को *12. किस ग्रह को ‘संध्या का तारा’ कहते हैं?* – शुक्र को *13. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन-सा है?* – चन्द्रमा *14. सूर्य ग्रहण कब होता है?* – जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है *15. 23 1/2° उत्तरी अक्षांश रे...

Psychology some important questions for DSSSB, CTET, HTET, KVS and all teaching exams :-- मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Image
............................................ 1. मनोविज्ञान के जनक माने जाते है? -विलियम जेम्स 2. मनोविज्ञान को व्यवहार का निश्चित विज्ञान किसने माना है? -वाटसन 3. मनोविज्ञान अध्ययन है- -व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन 4. साइकोलॉजी शब्द जिन दो शब्दों से मिलकर बना है, वह है- -Psyche + Logos 5. शिक्षा को सर्वांगीण विकास का साधन माना है- -महात्मा गाँधी ने 6. मनोविज्ञान को मस्तिष्क का विज्ञान मानने वाले विद्वान कौन थे? -पॉम्पोनॉजी 7. मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान किसने माना? -वुन्ट, वाइव्स और जेम्स ने 8. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के जनक कौन थे? -वुन्ट 9. वर्तमान में मनोविज्ञान को माना जाता है- -व्यवहार का विज्ञान 10. मनोविश्लेषणवाद के प्रवर्तक कौन थे? -फ्रायड 11. मानसिक परिक्षण की विधि विकसित करने वाले विद्वान कौन थे? -बिने 12. मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान नही है- -शिक्षा के सैद्धान्तिक पक्ष पर बल 13. "आध...

Top 100+ Geography GK Questions and Answers ====शीर्ष 100+ भूगोल GK प्रश्न और उत्तर

Image
1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है ? उत्तर : गंगा 2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर : उत्तर प्रदेश 3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में स्थित है ? उत्तर : दक्षिण डकोटा में 4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ? उत्तर : एकांकागुआ 5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ? उत्तर: उतखन्न 6. ' मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ? उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल 7. ' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ? उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक 8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर : देहरादून 9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ? उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका 10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है उत्तर : बारालाचा दरेॅ 11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ? उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में 12. `ही...