Posts

Showing posts with the label September

ब्रिक्स: एक विशेष नज़र (BRICS Special)

 By Dr. Vijay (Experts of IAS) Whatsapp on 8447410108 ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्‍स समूह, पांच देशों, भारत, रूस, चीन, ब्राजील और साउथ अफ्रीका का एक संगठन जिसका मकसद दुनिया के बाकी देशों के साथ इन पांच देशों के बेहतर आर्थिक रिश्‍ते कायम करना है। पांच देशों का समूह BRICS पांच देशों का समूह है। इसमें Bका मतलब ब्राजील, R का मतलब रूस, I का मतलब इंडिया यानी भारत, C का मतलब चीन और S का मतलब साउथ अफ्रीका यानी दक्षिण अफ्रीका है। ब्रिक्‍स के ये सभी पांच देश जी-20 के भी सदस्‍य हैं। कब हुई इसकी शुरुआत पहले ब्रिक्‍स समिट का आयोजन रूस के येकाटेरींबर्ग में 16 जून 2009 को किया गया था। इस समिट में शामिल पांच देशों के प्रमुख के तौर पर लूईज इनासियो, लूला दा सिल्‍वा, दीमित्री मेदवेदेव, मनमोहन सिंह और हू जिंताओं ने शिरकत की थी। उस समय रूस के राष्‍ट्रपति दीमित्री मेदवेदव ने इसकी मेजबानी की थी। पहले था सिर्फ ब्रिक वर्ष 2010 से पहले ब्रिक्‍स को सिर्फ ब्रिक के तौर पर जानते थे। उस वर्ष साउथ अफ्रीका ब्रिक का हिस्‍सा बना और फिर ब्रिक, ब्रिक से ब्रिक्‍स हो गय...