समाचार 15 जुलाई, 2017 शनिवार (News of 15 July 2017, Saturday)
हिंदी समाचार:- ➖ सरकार ने चीन के साथ तनाव और जम्मू-कश्मीर की स्थिति की विपक्षी दलों को जानकारी दी ➖ अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर आतंकवादी हमले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने छह सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया ➖ राष्ट्रपति चुनाव : आम आदमी पार्टी करेगी मीरा कुमार का समर्थन ➖ उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आरएसएस ने दी बीजेपी को यह सलाह ➖ भारत में फोन ग्राहकों की संख्या 1.2 अरब के पार ➖ अनवांटेड फोन कॉल से परेशान देशों की सूची में भारत पहले स्थान पर ➖ मुंबई : महिला कैदी की मौत के बाद 20 महिला सांसदों ने किया भायखला जेल का दौरा ➖ सरकार 16,500 किलोमीटर रेलमार्ग का दोहरीकरण, तिहरीकरण करेगी : सुरेश प्रभु। ➖ नवाज शरीफ ने जेआईटी की रिपोर्ट को आरोपों और कयासों का पुलिंदा कहा, इस्तीफा नहीं देंगे ➖ मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया एमसीडी का अनुदान रोकने का आरोप ➖ टीसीएस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 5.9 प्रतिशत घटा ➖ भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं का समूह 'सरस्वती' खोजा, इसका आकार अरबों सूर्यों के बराबर ➖ झारखंड के आयकर आयुक्त सीबीआई हि...