Posts

Showing posts with the label Article

Most Important 100 Questions for UPSC, SSC, NDA,CSD, CTET,HTET,DPand all other exams

Image
All Exam Notes By Dr. Vijay (Experts of IAS) Whatsapp on 8447410108, Audio, Video and Content Notes . 1. 'वर्ल्ड इकोनोमिक आउटलुक रिपोर्ट' कौन जानी करता है? – अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) 2. 'मैत्री एक्सप्रेस' (Maitri Express) रेल सेवा का सम्बन्ध किससे है? – भारत-बांग्लादेश 3. 'ऑडी (Audi) किस देश की कार बनाने वाली कम्पनी है? – जर्मनी 4. 'इनाइटिस माइण्डस्' (Ignited Minds) नामक किताब किसने लिखी? – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 5. मध्य प्रदेश की सरकार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियान का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया है? – माधुरी दीक्षित 6. 'यू एण्ड मी' (You and Me) अभियान किससे सम्बन्धित है? – डेंगू से 7. मध्य प्रदेश राज्य संग्रहालय भोपाल को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था? – एडवर्ड संग्रहालय 8. 'शाहनामा' (Shahnama) का लेखक कौन था? – फिरदौसी 9. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है? – 16 10.अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख 'पियदस्सी' एवं 'देवानामप्रिय' के रूप में किया गया है? – अशोक 11.'इण्डिका...

Important questions on Indian constitution Article (भारतीय संविधान अनुच्छेद पर महत्वपूर्ण प्रश्न)

●  भारतीय संविधान  (Constitution)  में कुल कितने अनुच्छेद (Article) हैं — 445 ● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा — अनुच्छेद -1 ● किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं — अनुच्छेद 12-35 ● किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है — अनुच्छेद 5-11 ● नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है — अनुच्छेद -16 ● संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति - निर्देशक तत्वों का उल्लेख है — अनुच्छेद 36-51 ● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है — अनुच्छेद -39 ● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है — अनुच्छेद -61 ● किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं...

Exam Related Important and Selected Constitution Articles (महत्वपूर्ण संवैधानिक अनुच्छेद)

Image
*अनुच्छेद 1* :- संघ का नाम और राज्य क्षेत्र                         5 to 11 citizenship  *अच्नुछेद 5* :- संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता(Citizenship)                                        12 to 35  मूल अधिकार *अनुच्छेद 14* :- विधि के समक्ष समानता (Equality of Law) *अनुच्छेद 15* :- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध(Religion, Cast, Language, Gender) *अनुच्छेद 16* :- लोक नियोजन में अवसर की समानता(Equality of Chance) *अनुच्छेद 17* :- अस्पृश्यता का अंत (Untouchability ) *अनुच्छेद 18* :- उपाधीयों का अंत(End of Titles) *अनुच्छेद 19* :- वाक् की स्वतंत्रता(Freedom of speech, residence, tourism, job) अनुच्छेद 19A*   सूचना का अधिकार (Right to Information) 2005 *अनुच्छेद 20* :- अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण ** *अनुच्छेद 21* :-प्राण और दैहिक स्वतंत्रता(live, I...