एच-1बी वीजा और इसे लेकर होने वाला बदलाव (H1B Visa - A burning issue between India and USA)

भारत आ रहे 27 अमेरिकी सांसद एच-1बी वीजा और क्यों इसे लेकर होने वाला बदलाव भारत को बड़ा झटका दे सकता है? एच-1बी वीजा को लेकर अमेरिकी नीति में बदलाव का मुद्दा मोदी सरकार इसी महीने भारत आ रहे 27 अमेरिकी सांसदों के सामने भी उठाने वाली है अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियों ने सभी की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. माना जा रहा है अब इनका अगला शिकार आईटी कंपनियां होने वाली हैं. सात मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर रोक लगने के कार्यकारी आदेश के कुछ ही दिनों बाद व्हाइट हाउस से एक नए कार्यकारी आदेश का कथित मसौदा लीक हुआ है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इस मसौदे में एच-1बी वीजा के नियमों को कड़ा करने का प्रस्ताव है. इसमें न केवल एच-1बी वीजा के लिए न्यूनतम आय को दोगुना करने का प्रस्ताव है, बल्कि इंसपेक्टर राज बढ़ाने और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस फैसले को भी पलटने की बात कही गई है जिसके तहत विदेशी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में रुकने की छूट मिल जाती है. इस कथित मसौदे की सत्यता को लेकर जाहिर की जा रही आशंकाएं तब खत्म हो गयीं जब व्हाइट हाउस...