Posts

Showing posts with the label STUDY PORTAL DR VIJAY

मृत सागर क्या है और इसका रहस्य == (Dead Sea and its Secret)

मृत सागर के बारे में आपने शायद कहीं सुना होगा या शायद किताबों में इसके बारे में पढ़ा भी हो लेकिन इसका नाम आपको भी हैरान जरूर करता होगा कि आखिर किसी सागर का नाम डेड सी यानी मृत सागर कैसे रखा जा सकता है लेकिन इससे जुड़े किस्से और इस सागर की खूबियां भी इसके नाम की ही तरह काफी दिलचस्प हैं जिन्हें जानकर आपको इस डेड सी के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा। तो चलिए, आज जानते हैं इस मृत सागर से जुड़े रहस्यों को- मृत सागर का पूर्वी तट जॉर्डन है तो दक्षिण पश्चिम तट इजराइल है। समुद्र तल से 400 मीटर नीचे स्थित ये सागर दुनिया का सबसे निचला सागर है और इसका पानी खारा होने के कारण इसे खारे पानी की सबसे निचली झील भी कहा जाता है। ये सागर 65 किलोमीटर लम्बा और 18 किलोमीटर चौड़ा है। वैसे तो दुनिया के अधिकतर समुद्रों का पानी खारा या नमकीन होता है जिससे समुद्री पानी का घनत्व काफी बढ़ जाता है और समुद्रों का खारा पानी काफी भारी हो जाता है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि डेड सी का पानी सामान्य समुद्री पानी की तुलना में 6 से 7 गुना ज़्यादा खारा है। इसका पानी ना केवल खारा है बल्कि इसमें कैल्शियम, जिंक, सल्फ...