Posts

Showing posts with the label khan abdul gaffar khan

Study Capsule No.2 ( All GS Questions Q no 101 to 200 )

101. "वेदों की ओर लौटो" ( Back to the Vedas) का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती 102. "आराम हराम है" का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु 103.  खुदाई खिदमतगार नाम के संग्ठन की स्थापना की ?  ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान  (1920) 104. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? तूफ़ान का 105. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? थार 106. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? आसाम 107. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? पश्चिम से पूर्व 108. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा 109. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? चांदी 110. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? मीथेन 111. "स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" किसने कहा था? लोकमान्य तिलक 112. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? छह वर्ष  113. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी 114. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे 115. हिंदी भाषा का पहला ...