Posts

Showing posts with the label Dam

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना : पर्यावरण की अनदेख

★सन्दर्भ :- केन-बेतवा परियोजना से करीब 6,000 एकड़ जंगल पर विपरीत असर पड़ने वाला है, इसमें ज्यादातर हिस्सा पन्ना टाइगर रिजर्व का है। ★ सरकार ज़ल्द ही मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में बहने वाली केन और बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की हरी झंडी देने वाली है. ★ बावज़ूद इसके कि इस परियोजना से जुड़ी तमाम तरह की पर्यावरण संबंधी चिंताएं ज़ताई जा चुकी हैं. ★ केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की फॉरेस्ट एडवायज़री कमेटी (एफएसी) केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को हरी झंडी दे चुकी है. और ‘परियोजना के आगे बढ़ने में अब कोई रुकावट नहीं है. ज़ल्दी ही इसे पर्यावरण मंत्री अंतिम अनुमति दे देंगे. परिप्रेक्ष्य :- ★ इस परियोजना के पहले चरण में करीब 10,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सरकार का अनुमान है कि परियोजना से 6,00,000 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी. ★ साथ ही मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में रहने वाले करीब 13.4 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा. ★ इसके तहत मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के दौढ़न गांव के पास केन नदी पर एक बांध बनाया जाएगा. ★यहां से 60 मेगावॉट जल विद्युत का उत्पादन भी किया जाएगा. => पर्यावरण पर...

भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ (India's major dams and river projects)

1. इडुक्की परियोजना (Idukki Dam) - पेरियार नदी (Periyar River) - केरल (Kerala) 2. उकाई परियोजना (Ukai Project) - ताप्ती नदी (Tapi river) - गुुजरात (Gujarat) 3. काकड़ापारा परियोजना (Kakrapar project) - ताप्ती नदी (Tapi river) - गुुजरात (Gujarat) 4. कोलडैम परियोजना (Koldam project) - सतलुज नदी - (Sutlej River) - हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 5. गंगासागर परियोजना (Ganga Sagar project) - चम्बल नदी (Chambal River) - मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 6. जवाहर सागर परियोजना (Jawahar Sagar Project) - चम्बल नदी (Chambal River) - राजस्थान (Rajasthan) 7. जायकवाड़ी परियोजना (Jayakwadi project ) - गोदावरी नदी (Godavari river) - महाराष्ट्र (Maharashtra) 8. टिहरी बाँध परियोजना (Tehri Dam Project) - भागीरथी नदी (Bhagirathi River) - उत्तराखण्ड (Uttarakhand) 9. तिलैया परियोजना (Tilaiya Project) - बराकर नदी (Barakar River) - झारखंड (Jharkhand) 10. तुलबुल परियोजना (Tulbul Project) - झेलम नदी (Jhelum River) - जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) 11. दुर्गापुर बैराज परियोजना (Durgapur Barrage Projec...

Study Capsule No.3 ( All GS Questions Q no 201 to 300 )

201. संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22 202. कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित (Insulin Secretion ) करती है ? अग्नाशय ( Pancreatic ) 203. डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल 204. भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध (Heerakund Dam 4800 mtr) 205. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन 206. चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन 207. रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट 208. हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया 209. भारत कोकिला  कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू  ( Sarojini Naidu known as the Nightingale of india) 210. दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक 211. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय  (1916) 212. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )  213. विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी 214. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)    Where is the headquarters of SAARC located? Kath...