दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट ये है ?
SPACEX ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया बिजनेस टाइकून एलन मस्क की दिग्गज अमरीकी कंपनी 'स्पेसएक्स' (SPACEX) ने 07 फरवरी 2018 को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट 'फॉल्कन हैवी' को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है. इस रॉकेट को फ्लोरिडा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. मंगल पर मानव बस्ती बसाने की मस्क की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम है. इस रॉकेट के साथ मस्क की कार को भी अंतरक्षि में भेजा गया है. यह भी पहली बार हुआ है की किसी कार को अंतरक्षि में भेजा गया है. कार के साथ तीन कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे वो अंतरिक्ष की तस्वीरों को क़ैद कर सकें. रॉकेट से उम्मीद जतायी जा रही है कि भविष्य में इस रॉकेट के माध्यम से लोगों को चांद पर भेजा जा सकेगा. ऐसा पहली बार है कि किसी प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी सरकारी मदद के इतना बड़ा रॉकेट बना दिया. 'फॉल्कन हैवी' रॉकेट से संबंधित मुख्य तथ्य: • फॉल्कन हैवी पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार 11 किल...