Posts

Showing posts with the label bhumika sharma

Current affairs of June 2017

1• केंद्र सरकार की वित्त वर्ष की नयी व्यवस्था की योजना के अनुसार वर्ष 2018 से इस महीने में बजट आ सकता है – नवम्बर 2• इन्होने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया – मानुषी छिल्लर 3• वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया – विश्व बैंक 4• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया – के. कस्तूरीरंगन 5• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अतिरिक्त इतनी कम्पनियों ने सीईओ से मुलाकात की – 21 6• केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे को मंजूरी प्रदान की, यह हवाईअड्डा जिस स्थान पर बनाया जाएगा- जेवर 7• अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया, उसका जो नाम है - सैयद सलाउद्दीन 8• ल्यूपिन फार्मा कंपनी के संस्थापक का हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से उनका नाम है- देशबंधु दास गुप्ता 9• अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप द्वारा लगाया गए अध्यादेश को आंशिक स्वीकृति ...