Posts

Showing posts with the label Election

जानिए, कैसे होता है भारत के उप राष्ट्रपति का चुनाव ( Know about the Election Procedure of Vice President)

चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपतिVice President) चुनाव के लिए तारीख़ का ऐलान कर दिया है. 5 अगस्त को मतदान होगा और नतीजा भी इसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. NDA (एनडीए) ने इस पद के लिए मुप्पवरपु वेंकैया नायडू 17 जुलाई 2017 को  भारत के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया है। और (UPA) विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया है। ग़ौरतलब है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है. *क्या हैं उपराष्ट्रपति की ज़िम्मेदारियां* (Responsibilities  of Vice President ) यह चुनाव इसलिए अहम है क्योंकि उप राष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है. संविधान में उपराष्ट्रपति को मुख्य ज़िम्मेदारी यही दी गई है. इसके अलावा भी कुछ भूमिकाएं भी हैं जिनका निर्वहन उप राष्ट्रपति को करना होता है. अगर राष्ट्रपति का पद किसी वजह से ख़ाली हो जाए तो यह ज़िम्मेदारी उप राष्ट्रपति को ही निभानी पड़ती है क्योंकि राष्ट्रप्रमुख के पद को ख़ाली नहीं रखा जा सकता. पदक्रम के आधार पर देखें तो उप राष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति से नीचे और प...