Important questions on Indian constitution Article (भारतीय संविधान अनुच्छेद पर महत्वपूर्ण प्रश्न)
● भारतीय संविधान (Constitution) में कुल कितने अनुच्छेद (Article) हैं — 445 ● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा — अनुच्छेद -1 ● किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं — अनुच्छेद 12-35 ● किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है — अनुच्छेद 5-11 ● नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है — अनुच्छेद -16 ● संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति - निर्देशक तत्वों का उल्लेख है — अनुच्छेद 36-51 ● भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है — अनुच्छेद -39 ● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है — अनुच्छेद -61 ● किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं...