Posts

Showing posts from February, 2018

February Current Affairs | फरवरी करंट अफेयर्स (Series 2)

Image
फरवरी करेंट अफेयर्स (February current affairs) दोस्तों यहां हम फरवरी माह के करंट अफेयर्स के बारे में चर्चा करेंगे हमने आपकी सुविधा के लिए वीडियो और नोट्स इस पोस्ट में दिए गए हैं लेकिन आप सभी से अनुरोध है कि आप नोट्स को पढ़ने के साथ-साथ वीडियो को भी जरूर देखें क्योंकि वीडियो में हमने हर प्रश्न को एक्सप्लेन किया और उसी प्रश्न से जुड़े हुए तथ्यों को भी जानने की कोशिश की है हमने आप सभी की सुविधा के लिए YouTube चैनल स्टार्ट किया है जिसके माध्यम से आप सभी को GS, English, Reasoning, Mathematics, GS Tricks और इसके अलावा भी करेंट अफेयर्स की जानकारी मिल पाएगी आप हमारे चैनल को Subscribe कर सकते हैं और अगर आप लोगों को किसी टॉपिक को लेकर डाउट है तो आप हमें YouTube पर कमेंट कर सकते हैं हम उस डाउट को दूर करने की जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे और उस टॉपिक पर वीडियो भी आपको जल्दी ही प्रोवाइड करेंगे *अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की 16वीं मंत्री स्तरीय बैठक कहां आयोजित होगी?* (a) अल्जीयर्स (b) नई दिल्ली (c) बीजिंग (d) सियोल उत्तर-(b) *9-11 फरवरी, 2018 के मध्य अंतरराष्ट्रीय पक्षी महो

मुग़ल साम्राज्य का रोचक इतिहास

#बाबर (ज़हीर-उद-दीन मुहम्मद) बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 AD में फरगाना में हुआ था जोकि अब उज्बेकिस्तान में है |सम्राट बाबर भारत में मुग़ल साम्राज्य का  संस्थापक था | इसका नाम बाबर  पर्शियन भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है सिंह ( शेर) | बाबर अपने पिता की तरफ से तैमुरलेन  का उत्तरधिकारी और अपने माता की तरफ से गंघिस खान के उत्तराधिकारी था |बाबर के जन्म के दौरान, पश्चिमी मध्य एशिया में रहने वाले  मंगोलों के पूर्वजों ने तुर्क और पर्शिया के लोगों के साथ अंतर्जातीय विवाह करना आरंभ कर दिया और उनके रहन - सहन को अपना लिया तथा पर्शिया से ज्यादा प्रभावित होने के कारण उन्होनें इस्लाम धर्म को अपना लिया | बाबर ने राजगद्दी संभाली 1494 AD में बाबर के पिता  का अचानक देहांत हो गया और उस वक्त बाबर केवल 11 वर्ष का था | उसने अपने पिता की राजगद्दी संभाली | 1497 AD से बाबर ने प्रसिद्ध समरकन्द  में सिल्क रोड नखलिस्तान शहर  पर आक्रमण कर आधिपत्य जमा लिया परंतु कुछ ही वर्षों  के बाद उसने अपना नियंत्रण खो दिया क्यूंकि वह दूसरे स्थानों पर अपने आधिपत्य को मजबूत करने में व्यस्त था | अफगानिस्तान में निर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (अंग्रेज़ी: Indian Space Research Organisation, संक्षेप में 'इसरो') भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका मुख्यालय कर्नाटक प्रान्त की राजधानी बंगलुरू में है। संस्थान में लगभग 17,000 कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्यरत हैं। संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष संबधी तकनीक उपलब्ध करवाना है। अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, परिज्ञापी राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है। स्‍थापना भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्‍थापना 1969 में की गई। भारत सरकार द्वारा 1972 में 'अंतरिक्ष आयोग' और 'अंतरिक्ष विभाग' के गठन से अंतरिक्ष शोध गतिविधियों को अतिरिक्‍त गति प्राप्‍त हुई। 'इसरो' को अंतरिक्ष विभाग के नियंत्रण में रखा गया। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में 70 का दशक प्रयोगात्‍मक युग था जिस दौरान 'आर्यभट्ट', 'भास्‍कर', 'रोहिणी' तथा 'एप्पल' जैसे प्रयोगात्‍मक उपग्रह कार्यक्रम चलाए गए। इन कार्यक्रमों की सफलता के बाद 80 का दशक संचालनात्‍मक युग

मृत सागर क्या है और इसका रहस्य == (Dead Sea and its Secret)

मृत सागर के बारे में आपने शायद कहीं सुना होगा या शायद किताबों में इसके बारे में पढ़ा भी हो लेकिन इसका नाम आपको भी हैरान जरूर करता होगा कि आखिर किसी सागर का नाम डेड सी यानी मृत सागर कैसे रखा जा सकता है लेकिन इससे जुड़े किस्से और इस सागर की खूबियां भी इसके नाम की ही तरह काफी दिलचस्प हैं जिन्हें जानकर आपको इस डेड सी के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा। तो चलिए, आज जानते हैं इस मृत सागर से जुड़े रहस्यों को- मृत सागर का पूर्वी तट जॉर्डन है तो दक्षिण पश्चिम तट इजराइल है। समुद्र तल से 400 मीटर नीचे स्थित ये सागर दुनिया का सबसे निचला सागर है और इसका पानी खारा होने के कारण इसे खारे पानी की सबसे निचली झील भी कहा जाता है। ये सागर 65 किलोमीटर लम्बा और 18 किलोमीटर चौड़ा है। वैसे तो दुनिया के अधिकतर समुद्रों का पानी खारा या नमकीन होता है जिससे समुद्री पानी का घनत्व काफी बढ़ जाता है और समुद्रों का खारा पानी काफी भारी हो जाता है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि डेड सी का पानी सामान्य समुद्री पानी की तुलना में 6 से 7 गुना ज़्यादा खारा है। इसका पानी ना केवल खारा है बल्कि इसमें कैल्शियम, जिंक, सल्फ

दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट ये है ?

SPACEX ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया बिजनेस टाइकून एलन मस्क की दिग्गज अमरीकी कंपनी 'स्पेसएक्स' (SPACEX) ने 07 फरवरी 2018 को दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट 'फॉल्कन हैवी' को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है. इस रॉकेट को फ्लोरिडा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. मंगल पर मानव बस्ती बसाने की मस्क की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम है. इस रॉकेट के साथ मस्क की कार को भी अंतरक्षि में भेजा गया है. यह भी पहली बार हुआ है  की किसी कार को अंतरक्षि में भेजा गया है. कार के साथ तीन कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे वो अंतरिक्ष की तस्वीरों को क़ैद कर सकें. रॉकेट से उम्मीद जतायी जा रही है कि भविष्य में इस रॉकेट के माध्यम से लोगों को चांद पर भेजा जा सकेगा. ऐसा पहली बार है कि किसी प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी सरकारी मदद के इतना बड़ा रॉकेट बना दिया. 'फॉल्कन हैवी' रॉकेट से संबंधित मुख्य तथ्य: • फॉल्कन हैवी पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार 11 किल

मालदीव में आपातकाल की घोषणा क्यों ?

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन लोकतांत्रिक राजनीति को लगातार हाशिये पर धकेलते रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि भारत के इस पड़ोसी देश में लोकतंत्र फिर मुख्यधारा में आ जाएगा. एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत: पिछले हफ्ते यहां के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और उनके साथ ही दूसरे राजनीतिक बंदियों को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. उन्हें 2012 में पद से हटाया गया था और दो साल पहले आतंकवाद के आरोप में हिरासत में लिया गया था. तानाशाही रवैए वाली यमीन सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश बड़ा झटका साबित होने जा रहा है. कोर्ट ने इस आदेश के साथ यह भी कहा है कि नशीद और अन्य लोगों के खिलाफ चले मुकदमों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हुआ था. नशीद हालांकि इस समय जेल में नहीं हैं. हिरासत में लिए जाने के कुछ समय बाद ही वे इलाज के लिए बाहर चले गए थे और फिर उन्हें ब्रिटेन ने शरण दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के साथ विपक्षी 12 सांसदों को भी बहाल कर दिया है. इन्होंने 2016 में विपक्ष के साथ मिलकर यमीन पर महाभियोग चलवाने की कोशिश की थी और इसके बाद इन्हें संसद (मजलिस)