Posts

Showing posts with the label G 20. CJI khehar

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामयिकी कैप्सूल (Current Affairs Capsule for all competitive exams)

1. मोदी की यात्रा में लिखी गई भारत-इस्रइल दोस्ती की नई इबारत : बने साझीदार, सात समझौते • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक इस्रइल दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों की नई इबारत लिखी गई। प्रधानमंत्री की यात्रा के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। • दोनों देशों के बीच कृषि, साइंस एवं टेक्नॉलजी, स्पेस और वॉटर मैनेजमेंट जैसे अहम क्षेत्रों में कुल 7 समझौते हुए। नेतन्याहू और मोदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दोनों देशों की प्रगाढ़ता और दोस्ती का एक बार फिर जिक्र किया। • मोदी ने अपने संबोधन में नेतन्याहू और उनके परिवार को भारत आने का न्योता दिया, जिसे इस्रइली प्रधानमंत्री ने तत्काल मंजूर भी कर लिया। • इस्रइल ने उत्तर प्रदेश में गंगा की सफाई और वॉटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में सहयोग देने को लेकर समझौता किया है। दोनों नेताओं ने आतंक के खिलाफ लड़ाई को एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। • पीएम मोदी की इस यात्रा में भारत और इस्रइल के बीच न केवल द्विपक्षीय संबंधों को लेकर समझौते हुए, बल्कि नियंतण्र समस्याओं और जरूरतों पर भी बात की गई। इस्रइल ने भारत के स...