Posts

Showing posts with the label India

मालदीव में आपातकाल की घोषणा क्यों ?

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन लोकतांत्रिक राजनीति को लगातार हाशिये पर धकेलते रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि भारत के इस पड़ोसी देश में लोकतंत्र फिर मुख्यधारा में आ जाएगा. एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत: पिछले हफ्ते यहां के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और उनके साथ ही दूसरे राजनीतिक बंदियों को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है. उन्हें 2012 में पद से हटाया गया था और दो साल पहले आतंकवाद के आरोप में हिरासत में लिया गया था. तानाशाही रवैए वाली यमीन सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश बड़ा झटका साबित होने जा रहा है. कोर्ट ने इस आदेश के साथ यह भी कहा है कि नशीद और अन्य लोगों के खिलाफ चले मुकदमों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हुआ था. नशीद हालांकि इस समय जेल में नहीं हैं. हिरासत में लिए जाने के कुछ समय बाद ही वे इलाज के लिए बाहर चले गए थे और फिर उन्हें ब्रिटेन ने शरण दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के साथ विपक्षी 12 सांसदों को भी बहाल कर दिया है. इन्होंने 2016 में विपक्ष के साथ मिलकर यमीन पर महाभियोग चलवाने की कोशिश की थी और इसके बाद इन्हें संसद (मजलिस)...

एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (ASEAN)

Association of South East Indian Nations दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन Motto: "One Vision, One Identity, One Community" द स दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का समूह है, जो आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए भी कार्य करते हैं। इसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्तामें है। आसियान की स्थापना 8 अगस्‍त्‍ा 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी। इसके संस्थापक सदस्य थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर थे। 10 सदस्य: ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम आसियान राष्‍ट्रों का सकल क्षेत्रफल 4.46 मिलियन वर्ग किमी है इसके सदस्‍य राष्‍ट्रों की सम्मिलित आबादी 600 मिलियन है जो विश्‍व जनसंख्‍या का लगभग 8.8% हैै आसियान का प्रथम संम्‍मेलन 1976 में बाली (इंंण्‍डोनेशियाा) में हुआ है 1994 में आसियान ने एशियाई क्षेत्रीय फोरम (एशियन रीजनल फोरम) (एआरएफ) की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य सुरक्षा को बढ़ावा देना थ...