Posts

Showing posts with the label antrics corporation

ISRO launched 31 Satelites

जीएसएलवी एमके-3 (GSLV MK-3) के सफलता के बाद इसरो एक और बड़े कदम की तरफ बढ़ रहा है। इसरो ने शुक्रवार को 31 सैटलाइट लॉन्च कर दीं, जिनमें विदेशी नैनो सैटलाइट भी शामिल हैं। यह पीएसएलवी (PSLV) इसरो के लॉन्चिंग पैड श्रीहरिकोटा से उड़ान भर चुका है।  आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से गुरुवार को इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई थी। इस क्रम में धरती के अवलोकन के लिये प्रक्षेपित किये जा रहे 712 किलोग्राम वजनी कार्टोसैट-2 श्रृंखला के इस उपग्रह के साथ करीब 243 किलोग्राम वजनी 30 अन्य सह उपग्रहों को भी एक साथ प्रक्षेपित किया गया।  उपग्रह ने 505 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य स्थैतिक कक्षा (एसएसओ) में पहुंचने के लिये सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान शुरू की। पीएसएलवी-सी38 (PSLV-C38) के साथ भेजे जा रहे इन सभी उपग्रहों का कुल वजन करीब 955 किलोग्राम है। कई देशों के नैनो उपग्रह शामिल साथ भेजे जा रहे इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेज गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं। प...