तो इस लिए राम रहीम के खिलाफ सख्त नही हुई हरियाणा सरकार ?
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शुक्रवार को दोषी करार दिये गए हैं। रेप केस में पंचकूला की विशेष सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी पाया है। अब उनपर 28 अगस्त को सजा सुनाया जाएगा। फिलहाल उन्हें कोर्ट से सीधे जेल ले जाया गया है। उधर हरियाण सरकार की ओर से फैसले के बाद हर स्थित से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर लिया गया है। ये रहे राम रहीम पर लगे आरोपों की पूरी लिस्ट ... गुरमीत राम रहीम , एक नाम , जिसका इतिहास किसी रहस्य से कम नहीं है . उन्हें एक संत के रूप में देखा जाता है . समाजसेवा से लेकर फिल्मों में सुपर हीरो तक , वो सभी जगह नजर आ चुके हैं . यही वजह है कि वो अपने सत्संग से कम , अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं . इन सब के बीच उनका विवादों से भी गहरा रिश्ता रहा है . डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर एक साध्वी के साथ रेप का अारोप लगा। ये अार...