Posts

Showing posts with the label Lodhi

मुगल काल (1526 to 1858) बाबर, हुमायूं, अकबर और शाहजहां @ हिन्दी नोट्स By डॉ विजय (8447410108)

@@ बाबर (1526 - 1530) @@ —————————– 1. मुगल किसके वंश से संबंधित थे ? ►- तुर्की के चुगताई वंश 2. बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ? ►-समरकंद 3. बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया ? ►-1504 ई. 4. बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ? ►-1507 ई. 5. मुगल वंश की नींव किसने रखी ? ►-बाबर 6. मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था ? ►-फरगना 7. बाबर का पूरा नाम क्या था ? ►-जहीरुद्दीन बाबर 8. बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ? ►-24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में । 9. बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था ? ►-युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.) 10. बाबर का पहला महत्वपूर्ण आक्रमण कब माना जाता है ? ►-1526 ई. 11. बाबर के पिता का क्या नाम था ? ►-उमरशेख मिर्जा 12. कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ? ►-बाबर 13. पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ? ►-इब्राहिम लोदी और बाबर 14. पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ? ►-1526 ई. 15. इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी ? ►-मुगल 16. खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ? ►-1527 ई. में राणा सांगा और...

मध्यकालीन इतिहास पर आधारित महत्वूपर्ण प्रश्न (Important Questions on Medieval History)

1. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था? – गियासुद्दीन तुगलक  2. कुतुब मीनार का मुख्य भाग किसने बनवाया? – इल्तुतमिश 3. किस सुल्तान ने सैन्य सेवा(Hereditary military service ) को वंशानुगत बनाया? – फिरोजशाह तुगलक 4. विमोसा केछर किसके गुरु थे? – नामदेव 5. सल्तनत काल में शाही पत्र व्यवहार किस मंत्री का कार्य था? – दीवार-ए-इंशा 6. कृषि विकास हेतु ऋण देने की परम्परा का पहला अभिलेखीय साक्ष्य किस काल का है? – मोहम्मद तुगलक 7. साम्राज्य में नहरों का जाल(Net of Rivers) किस शासक ने बनवाया? – फिरोजशाह तुगलक(4 Canals) 8. फिरोज तुगलक के शासनकाल में एकमात्र अमीर ने विद्रोह किया। यह विद्रोही कौन था? – मलिक शमसुद्दीन शाह 9. अपने साम्राज्य को 'दारुल इस्लाम' का एक भाग समझने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था? – इल्तुतमिश 10. सेरीकल्चर द्वारा रेशम का भारत में उत्पादन कब शुरू हुआ? – 15वीं सदी में 11. चोल वंश का अन्तिम स्वतंत्र शासक कौन था जिसको पाण्ड्यों ने पराजित कर चोल वंश का विनाश कर दिया? – राजेन्द्र तृतीय 12. सूफी मत के प्रमुख सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किए गए? – अब्दु...