Posts

Showing posts with the label Buddhism

कौन हैं रोहिंग्या और क्या है रखाइन का इतिहास? (Who is Rohingya and what is the history of the Rohingya?)

रोहिंग्या रोहिंग्या म‍ुस्लिम प्रमुख रूप से म्यांमार (बर्मा) के अराकान (जिसे राखिन के नाम से भी जाना जाता है) प्रांत में बसने वाले अल्पसंख्यक मुस्लिम लोग हैं।   म्यांमार शासन से बचन-बचाने से लेकर दूसरे देश में शरण पाने की फिक्र हो या अस्तित्व बचाने से लेकर भविष्य का सवाल- रोहिंग्या मुसलमानों के सामने अंधेरा ही अंधेरा है। रखाइन के बारे में रखाइन म्यांमार के उत्तर-पश्चिमी छोर पर बांग्लादेश की सीमा पर बसा एक प्रांत है, जो 36 हजार 762 वर्ग किलोमीटर में फैला है. सितवे इसकी राजधानी है. म्यांमार सरकार की 2014 की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक रखाइन की कुल आबादी करीब 21 लाख है, जिसमें से 20 लाख बौद्ध हैं. यहां करीब 29 हजार मुसलमान रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की करीब 10 लाख की आबादी को जनगणना में शामिल नहीं किया गया था. रिपोर्ट में इस 10 लाख की आबादी को मूल रूप से इस्लाम धर्म को मानने वाला बताया गया है. रोहिंग्या कौन हैं? जनगणना में शामिल नहीं की गई आबादी को रोहिंग्या मुसलमान माना जाता है. इनके बारे में कहा जाता है कि वे मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं....

महात्मा बुद्ध के आधार पर 50 प्रश्न( 50 Questions on the base of Mahatama Budh )

1. बौद्ध धर्म(Buddhism)के संस्थापक(Founder) कौन थे ? - गौतम बुद्ध 2. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ? - 563 ई०पू० 3. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान का नाम क्या है ? - कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान 4. किसे Light of Asia के नाम स...