इसरो को बधाई

ISRO का सबसे भारी रॉकेट GSLV-Mk 3 लॉन्च, 200 हाथियों जितना वजन#* आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से GSLV मार्क 3 की लॉन्चिंग हुई। श्रीहरिकोटा. इसरो के सबसे ताकतवर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल GSLV मार्क 3 डी-1 ने सोमवार को पहली उड़ान भरी। इसका वजन 200 हाथियों के बराबर है। इसे आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा गया। रॉकेट ने एक हाथी के बराबर वजनी देश के सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-19 को 16 मिनट में स्पेस ऑर्बिट में पहुंचाया। इससे आने वाले कुछ सालों में भारत में हाई स्पीड इंटरनेट की शुरुआत होगी। इसरो ने कहा कि आने वाले वक्त में नए जीएसएलवी रॉकेट से इंसानों को स्पेस की सैर कराई जा सकती है। इस ऐतिहासिक मिशन की कामयाबी पर और प्रेसिडेंट ने इसरो को बधाई दी।11 प्वाइंट में पढ़ें, क्या है इसरो का जम्बो मिशन...