*_23 जुलाई, 2017 रविवार
*_हिंदी समाचार:-_* ➖गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी से इस्तीफा दिया ➖वित्तमंत्री अरूण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई पेंशन योजना-प्रधानमंत्री वय वंदना की शुरूआत की ➖नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया ➖उच्चतम न्यायालय ने गोरक्षा के नाम पर हिंसक घटनाओं पर केन्द्र और राज्यों से जवाब मांगा ➖राज्यसभा में विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से निकाली गई समाजवादी पार्टी के एक सदस्य की टिप्पणी के प्रकाशन और प्रसारण को लेकर कुछ मीडिया घरानों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की ➖भारतीय जनता पार्टी के विनय तेंडुलकर ने कांग्रेस के शांताराम नाईक को हराकर गोवा से राज्यसभा की सीट जीती ➖रूस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी, सिंगल्स और डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे ➖जियो फोन (Jio Phone) लॉन्च, 153 रुपये में अनलिमिटेड डाटा, कॉल मुफ्त, 24 अगस्त से प्री बुकिंग ➖मध्यप्रदेश प्याज घोटाला : नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक गिरफ्तार, मंडी ...