*वैदिक काल* (Vedic Period ) Most Important questions of Ancient History

1. वैदिक संस्कृति क्या है ? -------आर्यों के द्वारा निर्मित सामाजिक-सांस्कृतिक तथा आर्थिक व्यवस्था वैदिक संस्कृति के रूप में जानी जाती है। 2. वैदिक काल कब से कब तक माना जाता है ? ------- 1500 ई.पू. से 600 ई.पू. तक 3. वेदों की संख्या कितनी है ? -----चार (ऋग्वेद,यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद) 4. आर्य कहां से आए थे ? -------भारतीय क्षेत्र में आर्यों के आगमन के कई मत हैं । लेकिन अधिकांश मतों के अनुसार आर्य यूरोप के कैस्पियन सागरीय क्षेत्र के मूल निवासी थे। आर्य खैबर दर्रे के मार्ग से भारत आए और सबसे पहले पश्चिमोत्तर भारतको अपना निवास स्थान बनाया । 5. भारत आकर आर्य जिस क्षेत्र में बसे उसे क्य कहा जाता है ? ------सप्त सैंधव प्रदेश- ईरान की पवित्र पुस्तक जेन्दावेस्ता तथा बोगजकोईअभिलेख से स्पष्ट होता है कि आर्य ईरान से होकर भारत आए थे । भारत आकर जिस क्षेत्र में बसे उसे सप्त सैंधव प्रदेश कहा जाता है । ऋग्वैदिक काल 6. ऋग्वैदिक काल का काल खंड कब तक है ? --------1500 ई.पू. से 1000 ई.पू. तक 7. ऋग्वैदिक काल की जानकारी का स्त्रोत क्या है ? --------ऋग्वेद 8. इस काल खंड में व...