Posts

Showing posts with the label Tejaswi Yadav

समाचार 16जुलाई, 2017 रविवार, (News of 16 July 2017, Sunday)

Image
*_हिंदी समाचार:-_* ➖ केंद्र ने कारोबारियों से वस्‍तु और सेवा कर के तहत इस महीने की 30 तारीख तक पंजीकरण कराने को कहा ➖ जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा जिले में एक मुठभेड में तीन आतंकी मारे गए। कुलगाम और राजौरी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक जवान शहीद और एक घायल ➖ प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्‍शन पाने वाले गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की संख्‍या ढाई करोड़ से अधिक हुई। प्रधानमंत्री ने इस पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की ➖ सरकार ने संसद के मॉनसून से पहले कल सर्वदलीय बैठक बुलाई ➖ गुजरात में कई जिलों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित ➖ अमरीकी वार्षिक रक्षा बजट में भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने का प्रावधान ➖  संसद के निचले सदन ने पाकिस्‍तान को रक्षा सहायता के लिए कड़ी शर्तें रखीं ➖ खेलों में-गारबाईन मुगुरूजा को विम्‍बलडन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्‍स खिताब। फाइनल में वीनस विलियम्‍स को सीधे सेटों में हराया ➖ खतरा : उत्तर कोरिया के पास अनुमान से ज्यादा प्लूटोनियम : अमेरिकी रिपोर्ट ➖ जलवायु परिर्वतन का एशिया में पड़ेगा भयानक प्रभाव : अध्ययन ...