Posts

Showing posts with the label Role of niti commission in india

3 Years action plan of NITI Commission by Arun Jaitly (वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नीति आयोग का 3 साल की कार्य योजना जारी की)

केन्द्र सरकार की नीति निर्धारित करने वाली अहम संस्था नीति आयोग ने अपने लिए अगले तीन साल का एक्शन प्लान पेश किया है। वित्त वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक के लिए इस एक्शन प्लान के जरिए नीति आयोग और केन्द्र सरकार की तैयारी 2019-20 तक देश में चौबीस घंटे बिजली, सस्ता डीजल और पेट्रोल उपलब्ध कराने के लिए सुधार की जरूरत और 100 स्मार्ट सिटी में गैल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क खड़ा करने की है। कैसे बना 3 साल का एक्शन प्लान(Action plan of NITI Commission)? केन्द्र सरकार के मुताबिक नीति आयोग के इस तीन साल के एक्शन प्लान के जरिए न्यू इंडिया की तरफ देश का मार्ग तैयार करना है। इस आयोग ने अपने एक्शन प्लान को अप्रैल 2017 में पूरा कर लिया था जिसके बाद इसे राज्यों से मशविरा के लिए रखा गया। अब कई राज्यों द्वारा दिए गए इनपुट के बाद एक्शन प्लान को जारी कर दिया गया है। क्यों लाया गया प्लान? 1 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश से अस्तित्व में आया सरकार का सबसे अहम थिंक टैंक नीति आयोग को योजना आयोग की जगह लेने के लिए तैयार किया गया। बीते 2 साल के दौरान नीति आयोग ने देश में सभी क्षेत्रों ...