Posts

Showing posts with the label project tiger

जिम कार्बेट - भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क (Jim Carbet - India's oldest national park)

जिम कार्बेट-शिकारी ( Jim Carbet-hunter)  (जीवन परिचय )  जिम कार्बेट एक अंग्रेज शिकारी थे जिनके नाम पर इस राष्ट्रीय उद्यान (National Park) का नाम रखा गया है  जिम कार्बेट का पूरा नाम जेम्स एडवर्ड कार्बेट (James Edward Carbet) था इनका जन्म 25 जुलाई 1875 में नैनीताल (Nainitalके कालाढूंगी नामक स्थान में हुआ था जिम कार्बेट बचपन से ही बहुत मेहनती ,निडर थे जिम कार्बेट आयरिश मूल के भारतीय लेखक व दार्शनिक थे उन्होंने कहीं काम जैसे ड्राइवरी ,स्टेशन मास्टरी और सेना जैसे कार्य किए साथ ही यह ट्रांसपोर्ट अधिकारी तक बन चुके थे लेकिन यह वन्य पशुओं के प्रेम की ओर आकर्षित रहते थे इन्होंने मानवीय अधिकारों के लिए संघर्षकिया और संरक्षित वनों के आंदोलनका भी प्रारंभ किया जब भी इन्हें समय मिलता था यह कुमाऊं के वनोंमें घूमने निकल जाते थे जिम कार्बेट ने अपना निवास स्थल कालाढूंगी में बनाया जिम कार्बेट ने कालाढूंगी के आदमखोर बाघ का शिकार करके इस इलाके के लोगों को डर से मुक्त किया यहां के स्थानीय लोग इन्हें  "गोरा साधू " (Gora Sadhu)  कहते  थे    ...