राष्ट्रपति चुनाव का गणित

*देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को वोटिंग, 20 को होगी मतगणना* _देश में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने बुधवार शाम को 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटफिकेशन जारी किया जाएगा. 28 जून का नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है. वहीं चुनाव आयोग के अध्यक्ष नसीम जैदी ने बताया कि 17 जुलाई सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे. 20 जुलाई को मतगणना होगी._ *चुनाव आयोग ने किया ऐलान...* _-चुनाव आयोग के द्वारा 14 जून को बुधवार के दिन चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा_ _-नामांकन भरने की अंतिम तारीख 28 जून_ _-जांच के लिए तिथि: 29 जून_ _-नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई_ _-17 जुलाई को पड़ेंगे वोट_ _-20 जुलाई को होगी मतगणना_ _-राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोट पड़ेंगे_ _-राज्य प्रतिनिधि अपने राज्यों और सांसद दिल्ली में करेंगे वोट_ _जैदी ने यह भी बताया कि कमीशन ने यह तय किया है कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वालों को विशेष पेन दिया जाएगा. जमानत राशि 15 हजार है...