Geography Important notes for all type of competitive exams ( एक लाइनर महत्वपूर्ण भूगोल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए )
❒ पृथ्वी (THE EARTH) - सामान्य ज्ञान* ━━━━━━━━━━━━━━━━━━ *1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?* ►23.30 *2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?* ►पृथ्वी *3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?* ►पांचवां *4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?* ►12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है । *5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?* ►पश्चिम से पूरब *6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?* ►1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में । *7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?* ►घुर्णन *8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?* ►परिक्रमण *9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?* ►365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे । *10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?* ►सौर वर्ष *11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?* ►6 घंटे *12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह ...