History 41 to 240 Questions

  • 41. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
  • (A) 23 जून, 1757 ई.
  • (B) 26 जून, 1756 ई.
  • (C) 23 जून, 1759 ई.
  • (D) 27 जून, 1757 ई.

42. बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?
  • (A) 1783 ई
  • (B) 1763 ई
  • (C) 1793 ई
  • (D) 1563 ई

43. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?
  • (A) हुमायूँ
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) शेरशाह

44. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?
  • (A) रक्षामन्त्री
  • (B) धार्मिक मामलों का मन्त्री
  • (C) मुख्यमन्त्री
  • (D) न्यायमन्त्री

45. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ?
  • (A) आन
  • (B) राजा हरिश्चन्द्र
  • (C) आलमआरा
  • (D) झाँसी की रानी

46. वियना सम्मेलन कब हुआ था ?
  • (A) 1915 ई.
  • (B) 1820 ई.
  • (C) 1815 ई.
  • (D) 1920 ई.
47. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?
  • (A) फ्रांस को
  • (B) जर्मनी को
  • (C) इटली को
  • (D) तुर्की को
48. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?
  • (A) 1849 ई. में
  • (B) 1890 ई. में
  • (C) 1870 ई. में
  • (D) 1871 ई. में
49. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?
  • (A) 1699 में
  • (B) 1757 में
  • (C) 1707 में
  • (D) 1815 में
50. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
  • (A) 1935
  • (B) 1917
  • (C) 1899
  • (D) 1950
51. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था ?
  • (A) कर्ल मार्क्स
  • (B) स्टालिन
  • (C) लेनिन
  • (D) ट्राटस्की
52. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?
  • (A) कर्ल मार्क्स
  • (B) ट्राटस्की
  • (C) लेनिन
  • (D) स्टालिन
53. लेलिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की ?
  • (A) 1935
  • (B) 1921
  • (C) 1915
  • (D) 1929
54. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
  • (A) कार्ल मार्क्स
  • (B) ट्राटस्की
  • (C) केरेंसकी
  • (D) स्टालिन
55. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?
  • (A) मेकॉले ने
  • (B) कर्जन ने
  • (C) डलहौजी ने
  • (D) कार्नवालिस ने
56. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था ?
  • (A) सती प्रथा की समाप्ति में
  • (B) विधवा पुनर्विवाह में
  • (C) संस्कृत की शिक्षा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
57. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था ?
  • (A) जनरल विलियम बेंटिंक
  • (B) जनरल माउंटबेटन
  • (C) जनरल डायर
  • (D) जनरल डलहौजी
58. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
  • (A) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान
  • (B) ब्रिटिश और हैदरअली
  • (C) ब्रिटिश और मीरजाफर
  • (D) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला
59. सती प्रथा पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था ?
  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड माउण्टबेटन
  • (C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
  • (D) लॉर्ड कर्जन
60. किस वर्ष में म्यांमार भारतवर्ष से अलग हुआ था ?
  • (A) 1950
  • (B) 1947
  • (C) 1937
  • (D) 1950
61. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ?
  • (A) 1919
  • (B) 1927
  • (C) 1938
  • (D) 1945
62. जलियांवाला बाग की दुर्घटना किस सन् में हुई ?
  • (A) 1917
  • (B) 1919
  • (C) 1918
  • (D) 1935
63. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?
  • (A) बंगाल महाप्रान्त
  • (B) उत्तरी प्रान्त
  • (C) केन्द्रीय प्रान्त
  • (D) कलकत्ता प्रान्त
64. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
  • (A) मौलाना आजाद
  • (B) सर सैयद अहमद
  • (C) मुहम्म्द अली जिन्ना
  • (D) डॉ. जाकिर हुसैन
65. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) असहयोग आन्दोलन
  • (B) सविनय अवज्ञा
  • (C) स्वदेशी
  • (D) जलियाँवाला बाग
66. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था ?
  • (A) अलगाववादी आन्दोलन
  • (B) स्वदेशी एवं बहिष्कार
  • (C) होमरूल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
67. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?
  • (A) सिंध
  • (B) हड़प्पा
  • (C) मोहनजोदड़ों
  • (D) पंजाब
68. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे ?
  • (A) मातृशक्ति
  • (B) कर्मकाण्ड
  • (C) आत्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
69. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?
  • (A) वीर
  • (B) श्रेष्ठ या कुलीन
  • (C) विद्वान्
  • (D) योद्धा
70. निम्नलिखित में से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?
  • (A) चावल
  • (B) गेहूँ
  • (C) तम्बाकू
  • (D) ये सभी
71. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है ?
  • (A) उपनिषद्
  • (B) अथर्ववेद
  • (C) शुल्व सूत्र
  • (D) शतपथ ब्राह्यण
72. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं ?
  • (A) ऋग्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) इनमें से कोई नहीं
73. वेदों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8
74. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
  • (A) शिक्षा
  • (B) पशुपालन
  • (C) कृषि
  • (D) व्यवसाय
75. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ?
  • (A) सामवेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद
76. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं ?
  • (A) सेल्युकस
  • (B) चाणक्य
  • (C) मनु
  • (D) इनमें से कोई नहीं
77. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ कौन-सा है ?
  • (A) गीतगोविंद
  • (B) महाभारत
  • (C) श्रीमद्भागवतगीता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
78. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है ?
  • (A) भूमि
  • (B) गोधन
  • (C) गोधन और भूमि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
79. पुराणों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 20
  • (B) 16
  • (C) 18
  • (D) 11
80. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?
  • (A) पशुपति
  • (B) प्रकृति
  • (C) माता
  • (D) त्रिमूर्ति
81. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?
  • (A) वरुण
  • (B) इंद्र
  • (C) राम
  • (D) कृष्ण
82. शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?
  • (A) गणित
  • (B) संस्कृत
  • (C) ज्योतिष
  • (D) ज्यामिति
83. 'असतो मा सदगमय' कहाँ से लिया गया है ?
  • (A) अथर्ववेद
  • (B) यजुर्वेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) उपनिषद्
84. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है ?
  • (A) 1/2
  • (B) 1/4
  • (C) 1/6
  • (D) 1/5
85. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?
  • (A) ताँवे
  • (B) स्वर्ण आभूषण
  • (C) चाँदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
86. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ?
  • (A) गौतम
  • (B) चाणक्य
  • (C) विदुर
  • (D) पंतजलि
87. उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है ?
  • (A) दर्शन
  • (B) धर्म
  • (C) योग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
88. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?
  • (A) सिन्धु
  • (B) गंगा
  • (C) यमुना
  • (D) सरस्वती
89. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ?
  • (A) मीमांसा से
  • (B) वेदांत से
  • (C) न्याय से
  • (D) ये सभी
90. वैदिक युग में प्रभावित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ?
  • (A) गणतंत्र
  • (B) प्रजातंत्र
  • (C) राजा शासन
  • (D) वंशानुगत राजतंत्र

91. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?
  • (A) सामवेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद
92. कोन-सा वेद अंशतः गद्य रूप में भी रचित है ?
  • (A) ऋग्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद
93. निम्नलिखित में से कोन-सी स्मृति प्राचीनतम है ?
  • (A) पाराशर स्मृति
  • (B) मनु स्मृति
  • (C) नारद स्मृति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
94. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है ?
  • (A) महाभारत
  • (B) श्रीमद्भागवतगीता
  • (C) रामायण
  • (D) गीतगोविंद
95. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?
  • (A) परीक्षित
  • (B) विश्वामित्र
  • (C) वशिष्ठ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
96. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?
  • (A) कपास
  • (B) जौ
  • (C) चावल
  • (D) गेहूँ
97. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है ?
  • (A) लोथल
  • (B) हड़प्पा
  • (C) मोहनजोदड़ो
  • (D) इनमें से कोई नहीं
98. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है ?
  • (A) ग्राम भोजक
  • (B) ग्रामपति
  • (C) मुखिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं
99. नंद वंश का संस्थापक कौन था ?
  • (A) नागार्जुन
  • (B) धननंद
  • (C) महानंदनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
100. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
  • (A) 330 ई. पू.
  • (B) 325 ई. पू.
  • (C) 326 ई. पू.
  • (D) 300 ई. पू.
'

101. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ?
  • (A) महापद्यनंद
  • (B) घननंद
  • (C) कालाशोक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
102. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
  • (A) गुप्त
  • (B) लिच्छवी
  • (C) मौर्य
  • (D) नंद
103. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था ?
  • (A) साइरस
  • (B) डेरियस
  • (C) कोम्बिसिस
  • (D) जेरसिस
104. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है ?
  • (A) बौद्धों का
  • (B) हिन्दुओं का
  • (C) सिक्खों का
  • (D) जैनों का
105. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?
  • (A) महिपाल
  • (B) धर्मपाल
  • (C) गोपाल
  • (D) देवपाल
106. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
  • (A) शाक्य
  • (B) लिच्छवी
  • (C) जांत्रिक
  • (D) सल्लास
107. महावीर की माता कौन थी ?
  • (A) देवानंदी
  • (B) त्रिशला
  • (C) यशोदा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
108. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था ?
  • (A) नालंदा
  • (B) वैशाली
  • (C) गांधार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
109. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे ?
  • (A) जमालि
  • (B) योसुद
  • (C) प्रभाष
  • (D) इनमें से कोई नहीं
110. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
  • (A) उपालि
  • (B) मक्खलि गोसाल
  • (C) आनंद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

111. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया ?
  • (A) 1350 ई.
  • (B) 1600 ई.
  • (C) 1398 ई.
  • (D) इनमें से कोई नहीं
112. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
  • (A) बहलोल लोदी
  • (B) सिकंदर लोदी
  • (C) इब्राहिम लोदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
113. महमूद गजनी किस वंश का था ?
  • (A) यामिनी
  • (B) तुगलक
  • (C) गुलाम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
114. शून्य की खोज किसने की ?
  • (A) भास्कर
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) वराहमिहिर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
115. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?
  • (A) कोशाम्बी
  • (B) तक्षशिला
  • (C) विक्रमशिला
  • (D) ये सभी
116. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?
  • (A) भास्कर
  • (B) मेगास्थनीज
  • (C) वसुमित्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं
117. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है ?
  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं
118. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया था ?
  • (A) प्रयाग
  • (B) वाराणसी
  • (C) मथुरा
  • (D) पेशावर
119. मिहिरकुल का संबंध था ?
  • (A) हूण
  • (B) कुषाण
  • (C) मौखरि
  • (D) गुप्त
120. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
  • (A) कनिष्क
  • (B) कुमारगुप्त
  • (C) हर्षवर्धन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

121. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई ?
  • (A) गुप्त काल में
  • (B) कुषाण काल में
  • (C) मौर्य काल में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
122. सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गए थे ?
  • (A) गुप्त काल में
  • (B) कुषाण काल में
  • (C) मौर्य काल में
  • (D) हर्षवर्धन के काल में
123. किस गुप्तकालीन शासक को कविराज कहा जाता है ?
  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) कनिष्क
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कुमारगुप्त
124. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था ?
  • (A) साम्राज्यवाद
  • (B) कला एवं स्थापत्य
  • (C) राजस्व एवं भूमि कर
  • (D) ये सभी
125. मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था ?
  • (A) चेर
  • (B) कदम्ब
  • (C) चोल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
126. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
  • (A) श्रीगुप्त
  • (B) घटोत्कचगुप्त
  • (C) चन्द्रगुप्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं
127. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी ?
  • (A) पालि
  • (B) संस्कृत
  • (C) हिन्दी
  • (D) प्राकृत
128. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायी लिखी जाती थी ?
  • (A) खरोष्ठी
  • (B) शारदा
  • (C) नंदनागरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
129. भीमबेतका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
  • (A) खनिज
  • (B) सोन नदी का उद्गम स्थल
  • (C) गुफाओं के शैलचित्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं
130. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?
  • (A) परिषद्
  • (B) मणिग्राम
  • (C) अष्टदिग्गज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
131. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था ?
  • (A) चावल
  • (B) गेहूँ
  • (C) बाजरा
  • (D) जो
132. गुजरों को किस शासक ने पराजित किया ?
  • (A) राज्यवर्धन
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) भास
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य
133. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
  • (A) सारनाथ में
  • (B) कपिलवस्तु में
  • (C) वैशाली में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
134. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
  • (A) कुशीनगर
  • (B) बोधगया
  • (C) वैशाली
  • (D) सारनाथ
135. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गए थे ?
  • (A) अशोक
  • (B) बिन्दुसार
  • (C) अकबर
  • (D) बिम्बिसार
136. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
  • (A) कुलगुमलै
  • (B) पावापुरी
  • (C) लुम्बिनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
137. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
  • (A) सारनाथ
  • (B) गया
  • (C) वाराणसी
  • (D) कुशीनगर
138. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
  • (A) हिन्दू-यूनानी
  • (B) कुषाण
  • (C) पार्थियन
  • (D) गुप्त
139. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?
  • (A) जांत्रिक
  • (B) कोल्लि
  • (C) शाक्य
  • (D) कोसल
140. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?
  • (A) कुषाण
  • (B) मौर्य
  • (C) गुप्त
  • (D) कण्व
141. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) अशोक
  • (C) बिन्दुसागर
  • (D) ये सभी
142. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?
  • (A) तोल
  • (B) दीनार
  • (C) पण
  • (D) काकणी
143. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था ?
  • (A) नालंदा
  • (B) तक्षशिला
  • (C) वैशाली
  • (D) उज्जैन
144. सांची का स्तूप किसने बनवाया ?
  • (A) गौतम बुद्ध
  • (B) खरगोन
  • (C) अशोक
  • (D) चन्द्रगुप्त
145. श्री नगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की ?
  • (A) दशरथ
  • (B) बिन्दुसागर
  • (C) अशोक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
146. कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?
  • (A) नारायण
  • (B) सुशर्मा
  • (C) वसुदेव
  • (D) भुमिमित्र
147. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ?
  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) पंजाब
  • (C) पेशावर
  • (D) पटना
148. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?
  • (A) अशोक
  • (B) चन्द्रगुप्त
  • (C) हर्षवर्धन
  • (D) कनिष्क
149. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?
  • (A) कुषाण
  • (B) शक
  • (C) इण्डो-बैक्ट्रियन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
150. भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभरंभ किसने किया ?
  • (A) यूनानियों ने
  • (B) पार्थियनों ने
  • (C) कुषाणों ने
  • (D) शकों ने
151. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे ?
  • (A) अशोक
  • (B) कुमारगुप्त
  • (C) कनिष्क
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य
152. निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ चलाई थी ?
  • (A) मौर्यों ने
  • (B) शुंगों ने
  • (C) ग्रीक वासियों ने
  • (D) कृषाण शासकों ने
153. भारतीयों के महान रेशम मार्ग किसने आरंभ कराया ?
  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) कनिष्क
  • (C) अशोक
  • (D) मौर्य
154. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज्य किया ?
  • (A) कण्व
  • (B) गुप्त
  • (C) सातवाहन
  • (D) कुषाण
155. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?
  • (A) पान यंण
  • (B) पेन चाऔ
  • (C) हो टी
  • (D) शी हुआंग टी
156. प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए ?
  • (A) कुषाण
  • (B) सातवाहन
  • (C) शक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
157. तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे संबंधित है ?
  • (A) हिन्दू
  • (B) बौद्ध
  • (C) ईसाई
  • (D) जैन
158. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?
  • (A) चोल
  • (B) चेर
  • (C) कदम्ब
  • (D) पाण्ड्य
159. गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?
  • (A) चन्द्रगुप्त
  • (B) स्कंदगुप्त
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं
160. गुप्त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे ?
  • (A) बुद्ध
  • (B) शिव
  • (C) विष्णु
  • (D) सूर्य
161. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?
  • (A) धन्वन्तरि
  • (B) आर्यभट्ट
  • (C) वराहमिहिर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
162. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
  • (A) इंदौर
  • (B) पारसनाथ पर्वत
  • (C) आबू पर्वत
  • (D) आबू पर्वत
163. खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
  • (A) बुंदेला राजपूत
  • (B) सिंधिया
  • (C) चंदेल राजपूत
  • (D) होल्कर
164. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?
  • (A) नरसिंहदेव ने
  • (B) ययाति केसरी ने
  • (C) प्रताप रुद्रदेव ने
  • (D) केसरी ने
165. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
  • (A) राणा कुम्भा
  • (B) राणा सांगा
  • (C) राणा हमीर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
166. सेन वंश का स्थापक था ?
  • (A) बल्लाल सेन
  • (B) सामंत सेन
  • (C) विजय सेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
167. पाल वंश का संस्थापक था ?
  • (A) धर्मपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) गोपाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
168. अजयपाल संस्थापक थे ?
  • (A) अजमेर के
  • (B) भरतपुर के
  • (C) अलवर के
  • (D) इनमें से कोई नहीं
169. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?
  • (A) हर्ष
  • (B) धर्मपाल
  • (C) विजयसेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
170. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?
  • (A) देवपाल
  • (B) नरेन्द्रपाल
  • (C) धर्मपाल
  • (D) नयपाल

171. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
  • (A) कल्याणी
  • (B) वारंगल
  • (C) देवगिरि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
172. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ?
  • (A) चोलो ने
  • (B) पल्लवों ने
  • (C) पालों ने
  • (D) राष्ट्रकूटों ने
173. पल्लवों की राजधानी थी ?
  • (A) प्राकृत
  • (B) संस्कृत
  • (C) तमिल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
174. चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ?
  • (A) ग्रामीण सभाएँ
  • (B) लंका से व्यापर
  • (C) धार्मिक सभाएँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
175. चोल साम्राज्य का संस्थापक है ?
  • (A) आदित्य
  • (B) विजयालय
  • (C) राजेन्द्र
  • (D) राजराजा
176. रुद्राम्बा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी ?
  • (A) यादव
  • (B) होयसाल
  • (C) काकतीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
177. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?
  • (A) तुगलक
  • (B) इल्तुतमिश
  • (C) फिरोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
178. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है ?
  • (A) इल्तुतमिश
  • (B) बाबर
  • (C) मुहम्मद गोरी
  • (D) अकबर
179. किसने अपने आप को खलीफा घोषित किया था ?
  • (A) मुबारकशाह खल्जी
  • (B) महमूद गजनवी
  • (C) मुबारकशाह खल्जी
  • (D) ये सभी
180. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?
  • (A) हुमायूँ
  • (B) शेरशाह
  • (C) बाबर
  • (D) अकबर

181. रबर शब्द किस खेल से संबंधित है ?
  • (A) क्रिकेट
  • (B) फुटबॉल
  • (C) हॉकी
  • (D) शतरंज
182. पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता है ?
  • (A) डेविस कप
  • (B) थॉमस कप
  • (C) डूरण्ड कप
  • (D) उबेर कप
183. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
  • (A) मुहम्मद बिन तुगलक
  • (B) सिंकंदर लोदी
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
184. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) दौलत खाँ लोदी
  • (C) सिकंदर लोदी
  • (D) बहलोल लोदी
185. विजयनगर साम्राज्य की स्थपना कब हुई थी ?
  • (A) 16 वीं सदी
  • (B) 15 वीं सदी
  • (C) 14 वीं सदी
  • (D) 13 वीं सदी
186. बहमनी राजाओं की राजधानी थी ?
  • (A) बीजापुर
  • (B) गुलबर्गा
  • (C) रायचूर
  • (D) बेलगाम
187. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?
  • (A) फ्रेंच
  • (B) ब्रिटिश
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) डच
188. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?
  • (A) बलबन
  • (B) अलाउद्दीन खल्जी
  • (C) फिरोज तुगलक
  • (D) मुहम्मद -बिन -तुगलक
189. लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान था ?
  • (A) सिकंदर लोदी
  • (B) बहलोल लोदी
  • (C) इब्राहिम लोदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
190. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?
  • (A) तुर्की का
  • (B) मंगोलों का
  • (C) अरबों का
  • (D) अफगानों का
191. किसने भूमि मापने का पैमाना 'गज्ज-ए-सिकन्दरी' का प्रचलन किया ?
  • (A) सिकंदर महान
  • (B) सिकंदर लोदी
  • (C) सिकंदरशाह सूर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
192. नहर निर्माण करनेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था ?
  • (A) गयासुद्दीन तुगलक
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) बलबन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
193. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?
  • (A) इल्तुतमिश
  • (B) अलाउद्दीन खल्जी
  • (C) बलबन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
194. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
  • (A) सैय्यद वंश
  • (B) खिल्जी वंश
  • (C) तुगलक वंश
  • (D) लोदी वंश
195. मुहम्मद गोरी किस वंश का था ?
  • (A) शंसबनी
  • (B) गुलाम
  • (C) यामिनी
  • (D) खल्जी
196. निम्नलिखित में से कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशाप' कहता था ?
  • (A) तैमूर लंग
  • (B) नादिरशाह
  • (C) चंगेज खाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
197. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है ?
  • (A) बीजापुर
  • (B) रायचुर
  • (C) बेल्लारी
  • (D) गुलबर्गा
198. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?
  • (A) बंदरगाहों से आमदनी
  • (B) भूराजस्व
  • (C) मुद्रा प्रणाली
  • (D) अधिशेष लगान
199. 'इंकलाब' का नारा किसने दिया ?
  • (A) चन्द्रशेखर आजाद
  • (B) मोहम्मद इकबाल
  • (C) भगत सिंह
  • (D) सुभाष चन्द्र बोस
200. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था ?
  • (A) 1939 में
  • (B) 1940 में
  • (C) 1944 में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

201. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) जी. बी. कृपलानी
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
202. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?
  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) सर सीरिल रेडक्लिफ
  • (C) लारेन्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
203. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
  • (A) 1935 में
  • (B) 1930 में
  • (C) 1940 में
  • (D) 1955 में
204. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?
  • (A) न्याय
  • (B) शिक्षा
  • (C) पुलिस प्रशासन
  • (D) राजस्व प्रशासन
205. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?
  • (A) जान एडम्स
  • (B) डलहौजी
  • (C) वेलेस्ली
  • (D) हेस्टिग्स
206. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?
  • (A) प्राथमिक शिक्षा
  • (B) उच्च शिक्षा
  • (C) बालिका शिक्षा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
207. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी' ?
  • (A) भगत सिंह
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) चंद्रशेखर आजाद
  • (D) लाला लाजपत राय
208. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?
  • (A) भारतीय कृषक वर्ग
  • (B) भारतीय महिलायें
  • (C) भारतीय मजदूर वर्ग
  • (D) भारतीय दलित वर्ग
209. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?
  • (A) जे. एम. सेनगुप्त
  • (B) बटुकेश्वर दत्त
  • (C) सूर्य सेन
  • (D) लक्ष्मी सहगल
210. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?
  • (A) किसान सभा
  • (B) कम्युनिस्ट पार्टी
  • (C) जस्टिस पार्टी
  • (D) सोशलिस्ट पार्टी

211. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?
  • (A) वल्लभ भाई पटेल
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद
212. निम्नलिखित में से किसने 'सोमप्रकाश' नामक समाचार पत्र शुरू किया ?
  • (A) राम मोहन राय
  • (B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
  • (C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
  • (D) दयानंद सरस्वती
213. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?
  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
214. 'स्वदेश वाहिनी' के संपादक थे ?
  • (A) सी. एन मुदालियर
  • (B) सी. आर. रेड्डी
  • (C) के. रामकृष्ण पिल्लै
  • (D) इनमें से कोई नहीं
215. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?
  • (A) लार्ड मिण्टो
  • (B) लार्ड लिटन
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड रिपन
216. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?
  • (A) शक् संवत्
  • (B) विक्रम संवत्
  • (C) कलि संवत्
  • (D) इनमें से कोई नहीं
217. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?
  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) राम मनोहर लोहिया
  • (C) विनोबा भावे
  • (D) जयप्रकाश नारायण
218. लाखबख्श के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?
  • (A) अकबर
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) बाबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
219. भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?
  • (A) कैकूबाद
  • (B) आरामशाह
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
220. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?
  • (A) गयासुद्दीन तुगलक
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) मलिक तुगलक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

221. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?
  • (A) कल्लर
  • (B) महिपाल
  • (C) वसुमित्र
  • (D) जयपाल
222. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
  • (A) बलबन
  • (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (C) अकबर
  • (D) महमूद गजनवी
223. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी ?
  • (A) फिरोज शाह तुगलक
  • (B) शेरशाह सूरी
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
224. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?
  • (A) बलबन ने
  • (B) अलाउद्दीन खल्जी ने
  • (C) फिरोज शाह तुगलक ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
225. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?
  • (A) पंजाब के खोखर
  • (B) गजवानी
  • (C) करमाथी
  • (D) सोलंकी
226. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?
  • (A) शेरशाह सूरी
  • (B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
227. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?
  • (A) अवधी
  • (B) खड़ी बोली
  • (C) भोजपुरी
  • (D) ब्रजभाषा
228. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?
  • (A) मुगलों ने
  • (B) यूनानियों ने
  • (C) मुगलों ने
  • (D) तुर्की ने
229. निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ?
  • (A) वीणा
  • (B) ढोलक
  • (C) सारंगी
  • (D) सितार
230. कबीर के गुरु कौन थे ?
  • (A) नामदेव
  • (B) वल्लभाचार्य
  • (C) रामानंद
  • (D) रामानुज

231. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
  • (A) दिल्ली
  • (B) हैदराबाद
  • (C) मथुरा
  • (D) मगहर
232. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?
  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) बाबर
233. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?
  • (A) रामानुज
  • (B) मध्वाचार्य
  • (C) विवेकानंद
  • (D) शंकराचार्य
234. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों को माध्यम बनाया ?
  • (A) शंकर देव
  • (B) ज्ञान देव
  • (C) चंडी दास
  • (D) चैतन्य महाप्रभु
235. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी ही और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी ?
  • (A) हिन्द केसरी
  • (B) राय बहादुर
  • (C) द राइट ऑनरेबल
  • (D) कैसर-ए-हिन्द
236. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?
  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) सरोजनी नायडू
  • (C) मैडम भीखाजी कामा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
237. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा सत्याग्रही कौन था ?
  • (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) पं. जवाहर लाल नेहरू
  • (C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
238. लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ?
  • (A) 1905 ई. में
  • (B) 1907 ई. में
  • (C) 1911 ई. में
  • (D) 1912 ई. में
239. अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था ?
  • (A) बी. सी. पाल
  • (B) सी. आर. दास
  • (C) भूलाभाई देसाई
  • (D) मोतीलाल नेहरू
240. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
  • (A) आगा खाँ
  • (B) हसन खाँ
  • (C) हमीद खाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं


Comments