History 241 to 330 Questions

241. 'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापन की थी ?
  • (A) वी. डी. सावरकर ने
  • (B) सी. आर. दास ने
  • (C) सरदार भगत सिंह ने
  • (D) आर. जी. भण्डाकर ने
242. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को ' हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत' कहा था ?
  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) राजकुमारी अमृत कौर
  • (C) सरदार भगत सिंह
  • (D) एनी बेसेंट
243. सूरत की फूट के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ?
  • (A) गरम दल वालों के
  • (B) नरम दल वालों के
  • (C) उग्रवादियों के
  • (D) इनमें से कोई नहीं
244. 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है ?
  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) अरविंद घोष
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
245. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?
  • (A) 1907 में
  • (B) 1913 में
  • (C) 1917 में
  • (D) 1929 में
246. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?
  • (A) सैय्यद अहमद खां
  • (B) नवाब सलीमुल्लाह खां
  • (C) मोहम्मद इकबाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
247. किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?
  • (A) स्वदेशी आंदोलन
  • (B) असहयोग आंदोलन
  • (C) चम्पारण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
248. निम्नलिखित में से किसे भारतीय 'अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है ?
  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) दादा भाई नौरोजी
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) ए. ओ. ह्यूम
249. 'लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?
  • (A) बिपिन चन्द्र पाल
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
250. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर कौन-सा था ?
  • (A) लोथल
  • (B) कालीबंगन
  • (C) रोपड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं

251. जो चित्रकला के शत्रु हैं मैं उनका शत्रु हूँ -किस मुगल शासक ने कहा ?
  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) अकबर
252. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) अकबर
  • (C) जहाँगीर
  • (D) शाहजहाँ
253. निम्नलिखित में से किस शासक का काल 'सगमरमर का काल' कहलाता है ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
254. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा आरंभ की थी ?
  • (A) शेरशाह
  • (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (C) अकबर
  • (D) अलाउद्दीन खल्जी
255. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?
  • (A) आमेर
  • (B) बीकानेर
  • (C) मारवाड़
  • (D) मेवाड़
256. एतामाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?
  • (A) नूरजहाँ
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर
257. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का कहा जाता है ?
  • (A) भड़ौच
  • (B) सूरत
  • (C) खम्भात
  • (D) कालीकट
258. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
  • (A) 21 अप्रैल 1529
  • (B) 21 अप्रैल 1526
  • (C) 20 अप्रैल 1527
  • (D) 15 अप्रैल 1528
259. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?
  • (A) शेरशाह सूरी ने
  • (B) हुमायूँ ने
  • (C) अशोक ने
  • (D) अकबर ने
260. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?
  • (A) बुलंद दरवाजा
  • (B) सिद्दी बशीर
  • (C) जामा मस्जिद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

261. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?
  • (A) राजपूत और मुगल
  • (B) सिकंदर और आदिल शाह
  • (C) बाबर और इब्राहिम लोदी
  • (D) अकबर और हेमू
262. 'दिन-ए-इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) हुमायूँ
  • (D) अकबर
263. मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?
  • (A) जहाँगीर
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
264. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?
  • (A) बहादुरशाह
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) अकबर
265. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?
  • (A) हिन्दी
  • (B) फारसी
  • (C) अरबी
  • (D) उर्दू
266. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?
  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) बाबर
  • (D) हुमायूँ
267. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?
  • (A) तालीकोटा का युद्ध
  • (B) प्लासी का युद्ध
  • (C) हल्दीघाटी का युद्ध
  • (D) पानीपत का प्रथम युद्ध
268. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?
  • (A) अबुल फजल
  • (B) बीरबल
  • (C) फैजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
269. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?
  • (A) मुमताज महल
  • (B) रोशनआरा बेगम
  • (C) गुलबदन बेगम
  • (D) जहाँआरा बेगम
270. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?
  • (A) रज्मनामा
  • (B) अकबरनामा
  • (C) इकबालनामा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

271. अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?
  • (A) टोडरमल
  • (B) बिहारीमल
  • (C) जयसिंह
  • (D) बीरबल
272. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?
  • (A) इबादतखाना
  • (B) बुलंद दरवाजा
  • (C) दिवान-ए-खास
  • (D) इनमें से कोई नहीं
273. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
  • (A) बहादुरशाह
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर
274. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?
  • (A) फैजी
  • (B) अबुल फजल
  • (C) वैरम खाँ
  • (D) हेमू
275. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?
  • (A) करनाल
  • (B) कन्नौज
  • (C) दिल्ली
  • (D) लाहौर
276. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?
  • (A) बाबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) अकबर
277. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
  • (A) बनमाली दास
  • (B) राजा भगवान दास
  • (C) महेश दास
  • (D) इनमें से कोई नहीं
278. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?
  • (A) शाहजहाँ
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अकबर
  • (D) जहाँगीर
279. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
  • (A) लाहौर
  • (B) दिल्ली
  • (C) आगरा
  • (D) सासाराम
280. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
  • (A) कालानौर
  • (B) सीकरी
  • (C) आगरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

281. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?
  • (A) बाबर के
  • (B) शाहजहाँ के
  • (C) अकबर के
  • (D) जहाँगीर के
282. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?
  • (A) परमार वंश
  • (B) चौहान वंश
  • (C) चंदेल वंश
  • (D) सिसोदिया वंश
283. किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) जहाँगीर
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ
284. सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
  • (A) मुहम्मद खाँ
  • (B) मीर सैयद अली
  • (C) अब्दुस्समद
  • (D) मोहम्मद हुसैन
285. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
  • (A) 1550 ई. में
  • (B) 1576 ई. में
  • (C) 1650 ई. में
  • (D) 1701 ई. में
286. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?
  • (A) दारा शिकोह
  • (B) बहादुरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) हुमायूँ
287. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ?
  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शेरशाह
288. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?
  • (A) शिवाजी
  • (B) महाराणा प्रताप
  • (C) शेरशाह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
289. हुमायूँ का मकबरा कहा है ?
  • (A) दिल्ली में
  • (B) काबुल में
  • (C) आगरा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
290. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?
  • (A) हुमायूँ
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

291. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?
  • (A) सीकरी में
  • (B) बीजापुर में
  • (C) हैदराबाद में
  • (D) औरंगाबाद में
292. किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
  • (A) कालिंजर का युद्ध
  • (B) चौसा का युद्ध
  • (C) बिलग्राम का युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं
293. निम्नलिखित भारतीय शाशकों में से अकबर के समकालीन कौन थी ?
  • (A) अहिल्याबाई
  • (B) मार्तण्ड वर्मा
  • (C) रानी दुर्गावती
  • (D) इनमें से कोई नहीं
294. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?
  • (A) आगरा
  • (B) अमरकोट
  • (C) जयपुर
  • (D) दिल्ली
295. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ
296. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?
  • (A) पुणे
  • (B) पुरंदर
  • (C) तोरण
  • (D) चित्तौड़
297. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्रज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) अकबर
  • (D) शेरशाह
298. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
  • (A) मंसूर मीर
  • (B) अबुल हसन
  • (C) सैयद अली
  • (D) अब्दुस समद
299. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?
  • (A) कंधार
  • (B) कुंदुज
  • (C) गजनी
  • (D) काबुल
300. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?
  • (A) इब्राहिम लोदी ने
  • (B) शहजादा अजीम ने
  • (C) शेरशाह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
301. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?
  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) नूरजहाँ
302. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?
  • (A) अबुल फजल
  • (B) उस्ताद मंसूर
  • (C) बिशन दास
  • (D) दशवंत
303. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?
  • (A) गुलबदन बेगम
  • (B) जहाँआरा बेगम
  • (C) नूरजहाँ बेगम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
304. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?
  • (A) मंसूर
  • (B) ख्वाजा अब्दुस्समद
  • (C) बसावन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
305. किस बादशाह के अन्तगर्त मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?
  • (A) औरंगजेब
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ
306. गुलबदन बेगम पुत्री थी ?
  • (A) हुमायूँ की
  • (B) बाबर की
  • (C) औरंगजेब की
  • (D) शाहजहाँ की
307. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?
  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) नूरजहाँ
  • (D) जहाँगीर
308. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?
  • (A) 1912 में
  • (B) 1917 में
  • (C) 1928 में
  • (D) 1931 में
309. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?
  • (A) 1912 में
  • (B) 1915 में
  • (C) 1918 में
  • (D) 1921 में
310. अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?
  • (A) उत्बी
  • (B) फैजी
  • (C) नाजिरी
  • (D) अबुल फजल
311. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?
  • (A) आहार
  • (B) सरकार
  • (C) सूबा
  • (D) दस्तूर
312. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?
  • (A) आगरा में
  • (B) जयपुर में
  • (C) झाँसी में
  • (D) ग्वालियर में
313. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?
  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब
314. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?
  • (A) दीवान-ए-खास
  • (B) पंचमहल
  • (C) जोधाबाई का महल
  • (D) बुलंद दरवाजा
315. मुमताज महल का असली नाम था ?
  • (A) अर्जुमन्द बानो बेगम
  • (B) रोशन आरा
  • (C) लाडली बेगम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
316. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?
  • (A) पारसियों से
  • (B) तुर्कों से
  • (C) मंगोलों से
  • (D) यहूदियों से
317. शेरशाह के बचपन का नाम था ?
  • (A) फरीद खाँ
  • (B) बहार खाँ
  • (C) हुसैन खाँ
  • (D) हसन खाँ
318. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?
  • (A) बिलग्राम का युद्ध
  • (B) कालिंजर का युद्ध
  • (C) चौसा का युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं
319. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?
  • (A) मुहम्मद गोरी और जयचंद
  • (B) औरंगजेब और दारा शिकोह
  • (C) बाबर और अफगान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
320. पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?
  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

321. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?
  • (A) बहादुरशाह
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब
322. भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?
  • (A) सलीम चिश्ती
  • (B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती
  • (C) हमीदुद्दीन नागौरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
323. वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?
  • (A) सैयद मुहम्मद
  • (B) बाबा फरीद
  • (C) शाह आलम बुखारी
  • (D) मुइनृद्दीन चिश्ती
324. सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है ?
  • (A) हिन्दुवाद
  • (B) बौद्धवाद
  • (C) इस्लाम
  • (D) सिक्खवाद
325. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है ?
  • (A) दीन-ए-इलाही
  • (B) सूफी आंदोलन
  • (C) तौहीद-ए-इलाही
  • (D) इनमें से कोई नहीं
326. निम्नलिखित सूफी में कौन संगीत के विरुद्ध था ?
  • (A) चिश्ती
  • (B) सुहरावर्दी
  • (C) नक्शबंदी
  • (D) कादिरी
327. सूफिया कलाम जी एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है ?
  • (A) गुजरात की
  • (B) राजस्थान की
  • (C) कश्मीर की
  • (D) इनमें से कोई नहीं
328. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?
  • (A) पृथ्वीराज चौहान
  • (B) राणा कुंभा
  • (C) महाराणा प्रताप
  • (D) राणा सांगा
329. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ?
  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) बहादुरशाह जफर
  • (C) फैज
  • (D) मिर्जा गालिब
330. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया ?
  • (A) कनिष्ठ
  • (B) उपालि
  • (C) महाकस्सप
  • (D) अशोक


Comments