राजस्थान पर्यटन (Rajasthan Tourism) For REET and other Rajasthan Exams
1.भातीय पर्यटन दिवस- *25 जनवरी*
2.विश्व पर्यटन दिवस- *27 सितम्बर*
3.भारत का पर्यटन स्लोगन- *अतिथि देवो भव:*
4.राजस्थान का पर्यटन स्लोगन- *राजस्थान: भारत का अतुल्य राज्य*
5.मोहम्मद युनिस समिति – *पर्यटन को उधोग का दर्जा 4 मार्च1989 को दिया गया*
6.राजस्थान मे पर्यटन विभाग कि स्थापना- *1956*
7.पर्यटन को जन उधोग का दर्जा- *2004 में दिया गया*
8.नवीनतम पर्यटन निति- राजस्थान पर्यटन इकाई निति- *2015*
9.राजस्थान इको टूरिज्म निति- *4 फरवरी 2010 को घोषित कि गयी*
10.भारत आने वाले कुल पर्यटकों मे से राजस्थान आते है – *20.44℅*
11.राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक – फ़्रांस
सर्वाधिक आते है – *मार्च में*
न्युन्ततम – *जून मे*
सर्वाधिक आते है – *मार्च में*
न्युन्ततम – *जून मे*
12.राजस्थान मे सर्वाधिक स्वदेशी पर्यटक आते है- *सितम्बर में*
न्युन्ततम- *जून में*
न्युन्ततम- *जून में*
13.राजस्थान मे सर्वाधिक विदेशी पर्यटक
- *1जयपुर मे, 2 उदयपुर में*
- *1जयपुर मे, 2 उदयपुर में*
14.राजस्थान मे सर्वाधिक स्वदेशी पर्यटक- *1अजमेर 2 पुष्कर*
15.राजस्थान टूरिज्म का लोगो(प्रतिक चिन्ह)- *”जाने क्या दिख जाए”*
16.राजस्थान पर्यटन सर्किट- *13(10+3)*
[राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड]
राज. मे पर्यटन को बढा़वा देने एवं पर्यटकों को आवास भोजन एवं यातायात सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उध्देश्य से स्थापना- 01अप्रेल 1979
मुख्यालय-जयपुर
[ *पर्यटन पुलिस-*]
राजस्थान भारत का प्रथम राज्य पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पर्यटन सहायता बल तैनात करने वाला
स्थापना- जंतर-मंतर व आमेर से 1अगस्त,2009
राजस्थान भारत का प्रथम राज्य पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पर्यटन सहायता बल तैनात करने वाला
स्थापना- जंतर-मंतर व आमेर से 1अगस्त,2009
[*ग्रामीण विकास पर्यटन योजना-]
2009-10 ग्रामीण पर्यटन को बढा़वा देने हैतु
तीन ग्रामीण क्षैत्र से शुरुआत-सामोद(जयपुर), नीमराना(अलवर), मोलेला(राजसमंद)
2009-10 ग्रामीण पर्यटन को बढा़वा देने हैतु
तीन ग्रामीण क्षैत्र से शुरुआत-सामोद(जयपुर), नीमराना(अलवर), मोलेला(राजसमंद)
[*हैरिटेज वॉक प्रोजेक्ट तथा विरासत संरक्षण संस्थान-*]
8 दिसम्बर,2004 से प्रारंभ पुरातात्विक महत्व के 31 शहर शामिल
8 दिसम्बर,2004 से प्रारंभ पुरातात्विक महत्व के 31 शहर शामिल
[ *शिल्पग्राम योजना*]
– हस्तशिल्प एवं कला की विधा को प्रचारित करने हैतु
इस योजना का प्रारंभ उदयपुर से 8 km दुर फतेहसागर झील के पास अरावली पर्वतमाला की तलहटी मे बसे हवाला ग्राम मे शिल्पग्राम-1989 में स्थापित किया गया
– हस्तशिल्प एवं कला की विधा को प्रचारित करने हैतु
इस योजना का प्रारंभ उदयपुर से 8 km दुर फतेहसागर झील के पास अरावली पर्वतमाला की तलहटी मे बसे हवाला ग्राम मे शिल्पग्राम-1989 में स्थापित किया गया
[हैरिटेज हॉटल योजना -]
भारत सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी योजना जिसके अनतर्गत ऐसे महल या हवेलियाँ जो कम से कम 50 वर्ष पुरानी हो और स्थापत्य के क्षैत्र मे प्रतिनिधित्व करते हो शामिल किया गया है
भारत का प्रथम हैरिटेज हॉटल- अजित भवन (जौधपुर)
भारत सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी योजना जिसके अनतर्गत ऐसे महल या हवेलियाँ जो कम से कम 50 वर्ष पुरानी हो और स्थापत्य के क्षैत्र मे प्रतिनिधित्व करते हो शामिल किया गया है
भारत का प्रथम हैरिटेज हॉटल- अजित भवन (जौधपुर)
[आयुर्वेद गांव परियोजना]
भारत मे यह योजना वर्तमान में केरल एवं हिमाचल में संचालित है
राजस्थान में यह योजना कैलाशपुरी व हवाला ग्राम(उदयपुर) मे प्रस्तावित
भारत मे यह योजना वर्तमान में केरल एवं हिमाचल में संचालित है
राजस्थान में यह योजना कैलाशपुरी व हवाला ग्राम(उदयपुर) मे प्रस्तावित
[ *अॉपरेशन स्वागतम-*]
पर्यटन स्थलो पर पर्यटकों की भिखारियों ठगों धोखेबाजो चोरों से सुरक्षा हैतु संचालित राजस्थान पर्यटन विभाग कि योजना
पर्यटन स्थलो पर पर्यटकों की भिखारियों ठगों धोखेबाजो चोरों से सुरक्षा हैतु संचालित राजस्थान पर्यटन विभाग कि योजना
[पीकॉक गार्डन ]
राष्ट्रिय पक्षी मोर के संरक्षण के लिए
16 दिसम्बर 2006 जयपुर मे स्थापित
राष्ट्रिय पक्षी मोर के संरक्षण के लिए
16 दिसम्बर 2006 जयपुर मे स्थापित
[पधारो सा योजना-]
जून 2011 मे पर्यटन को बढा़वा देने एवं नवयुवको को रोजगार से जोड़ने के मकसद से प्रारंभ कि गयी
जून 2011 मे पर्यटन को बढा़वा देने एवं नवयुवको को रोजगार से जोड़ने के मकसद से प्रारंभ कि गयी
[राजस्थान कॉलिंग-]
यह अभीयान भारतिय पर्यटकों को राजस्थान की खुबियों के बारे मे बताकर उन्हे यहाँ आने के लिए प्रेरित करने हैतु
यह अभीयान भारतिय पर्यटकों को राजस्थान की खुबियों के बारे मे बताकर उन्हे यहाँ आने के लिए प्रेरित करने हैतु
[ *हाथी गाँव कि स्थापना-]
N.H-8 JAIPUR TO DEHLI पर 12 सितम्बर,2007 को कुण्डा़ ग्राम मे हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने एवं पर्यटकों को आकृषित करने हैतु योजना-
ऐसा करने वाला यह ऐशिया का तीसरा गाँव है ,दो अन्य गाँव श्रीलंका एवं थाइलैण्ड मे है
N.H-8 JAIPUR TO DEHLI पर 12 सितम्बर,2007 को कुण्डा़ ग्राम मे हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने एवं पर्यटकों को आकृषित करने हैतु योजना-
ऐसा करने वाला यह ऐशिया का तीसरा गाँव है ,दो अन्य गाँव श्रीलंका एवं थाइलैण्ड मे है
[बुद्धा सर्किट-]
राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी योजना- चिन,जापान,श्रीलंका एवं द.ऐशिया के बोद्ध देशो के पर्यटकों को आकृषित करने हैतु जयपुर और झालावाड़ जिलो मे ईसा पुर्व कि तिसरी सदी से आठवीं सदी के मध्य बने ऐतिहासिक बोद्ध स्थलो को विकसित करने का काम किया जा रहा है
राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ कि गयी योजना- चिन,जापान,श्रीलंका एवं द.ऐशिया के बोद्ध देशो के पर्यटकों को आकृषित करने हैतु जयपुर और झालावाड़ जिलो मे ईसा पुर्व कि तिसरी सदी से आठवीं सदी के मध्य बने ऐतिहासिक बोद्ध स्थलो को विकसित करने का काम किया जा रहा है
[*राजस्थान रोप-वे*]
पहाडी स्थलो पर पर्यटक-स्थलो का भर्मण कराने एवं प्राकृतिक दृष्यों को निहारने के उध्देश्य से रोप-वे का निर्माण किया गया है
पहाडी स्थलो पर पर्यटक-स्थलो का भर्मण कराने एवं प्राकृतिक दृष्यों को निहारने के उध्देश्य से रोप-वे का निर्माण किया गया है
¶राजस्थान का प्रथम रोप-वे- *जालौर के भीनमाल में सुंधा पर्वत पर*
¶द्वितिय रोप-वे- *उदयपुर में पंण्डित दीनदयाल पार्क से माचला मगरा स्थित करणी माता मंदिर तक 387 मी.*
¶तीसरा रोप-वे – *उदयपुर के नीमच माता मंदिर पर निर्माणाधिन है*
¶ *अन्य निर्माणाधिन रोप-वे-*
¶ सामोद(जयपुर)स्थित
– *वीर हनुमान मंदिर पर 17 जुलाई 2015 से निर्माणाधिन 227 मी. ऊँचाई*
– *वीर हनुमान मंदिर पर 17 जुलाई 2015 से निर्माणाधिन 227 मी. ऊँचाई*
¶माऊण्ट आबू (सिरोही)स्थित- *रघुनाथ मंदिर से टॉड रॉक तक*
¶जयपुर में – *जलमहल से जयगढ़ तक रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है*
Dear Admin
ReplyDeleteGolden Triangle Tour with Kerala
India is a very nice country and many tourist destinations to see and know about India,one of the best Tour is Delhi Agra Jaipur Tour with Kerala.Tour will cover Delhi Agra Jaipur and Kerala you will have much time to
see all famous cities on easy way and know about India and local people www.peervoyages.com
Culture India Trip (Unit Of Peer Voyages) offers Golden Triangle Tour,
ReplyDeleteRajasthan Tour Package, Excellent Services and Luxury Affordable Price Guaranteed, deals available on Every Tour Package for India & Nepal Tour with Delhi Agra jaipur & Varanasi is a
perfect Tourist Destination of India, Contact us for more details
Culture India Trip
whatsapp +91 9927538763