August 2017 महीने कि सभी 185 करेंट अफेयर्स .. 185 Current Affairs of August 2017


All Current Affairs By Dr. Vijay (Experts of IAS) Whatsapp on 8447410108, Audio, Video and Content Notes .
1• वह राज्य जिसने शिक्षकों द्वारा क्लास में मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की – हरियाणा
2• वह कम्पनी जिसे मॉरिशस सरकार की ओर से 3375 करोड़ रुपये का मेट्रो परियोजना ऑर्डर मिला है - लार्सन एंड टुब्रो
3• वह पहला खाड़ी देश जिसने विदेशी नागरिकों को स्थायी नागरिकता प्रदान करने के लिए मंजूरी प्रदान की – कतर
4• इन्हें हाल ही में सिडबी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया – मोहम्मद मुस्तफा
5• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ प्रतिबंध वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है- रूस
6• मंत्रिमंडल ने देश भर में जितने विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान खोलने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-20
7• हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर स्थाई रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए यह कार्यक्रम का आरंभ किया गया – म्हारा गांव जगमग गांव
8• हाल ही में जिस संस्था ने पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री के गठन के लिये कार्य समूह गठित करने का निर्णय लिया है- भारतीय रिजर्व बैंक
9• जिस संस्थान ने आतंकवादियों के लिए हथियारों की आपूर्ति को समाप्त करने हेतु संकल्प को अपनाया है- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
10• इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने पारदर्शिता बनाये रखने हेतु इस संगठन के साथ समझौता किया - ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया
11• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिन व्यक्तियों के लिए प्रॉक्सी मतदान के विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है- अप्रवासी भारतीयों
12• केंद्र सरकार ने पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया है. देवेंद्र झाझरिया जिस खेल से सम्बंधित खिलाड़ी हैं- भाला फेंक
13• रेल मंत्रालय ने दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेुशन के पुनर्विकास का निर्णय लिया, इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने जिस कंपनी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए- इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
14• हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनावों में नोटा का प्रावधान करने संबंधी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया- गुजरात
15• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं पर हिंसा के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जिस राज्य सरकार को नोटिस जारी किया- केरल
16• दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन की सहयोगी कंपनी वोडाफोन प्ले एप ने जिसके साथ साझोदारी कर अपने इन्फोटेनमेन्ट क्षेत्र का विस्तार किया- डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स
17• इज़राइल द्वारा प्रक्षेपित किये गये पहले पर्यावरण अनुसंधान सेटेलाईट का नाम है – वीनस
18• मोबाइल एप्प जिसे भारतीय सेना द्वारा सैन्य कर्मियों की सहायता हेतु आरंभ किया गया – हमराज़
19• जिस राज्य ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 के प्रारूप को 01 अगस्त 2017 को राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी- झारखंड
20• केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की स्थिति की समस्या का स्थायी समाधान खोजने हेतु हाल ही में जितने करोड़ रुपए मंजूर किये हैं- 100 करोड़
21• जिन राज्यों में योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान हेतु स्नातकोत्तर संस्थानों की स्थापना की घोषणा की गयी है- हरियाणा और कर्नाटक
22• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत को सिंधु जल संधि के तहत रातल पनबिजली योजना हेतु अनुमति प्रदान की – विश्व बैंक
23• तुर्की और इसके जिस मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी देश ने 01 अगस्त 2017 को अमीरात में सैन्य अभ्यास शुरू किया है- कतर
24• वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- कांस्य पदक
25• केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जिस देश के साथ सजायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- सोमालिया
26• जिस देश ने उत्तकर कोरिया में निवासित अपने नागरिकों को पहली सितम्बेर से लागू होने वाले यात्रा प्रतिबंध से पूर्व उत्तसर कोरिया छोड़ने के आदेश जारी किए हैं- अमरीका
27• इन्हें हाल ही में इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया – ब्रेंडा मर्जोरी
28• केन्द्री य मंत्रिमंडल ने मतदान नियमों में संशोधन किया, संशोधन के तहत प्रवासी भारतीयों को मतदान हेतु जिस अधिकार को देने के प्रस्तािव को मंजूरी दी गई- अप्रत्य्क्ष यानी प्रॉक्सी मतदान
29• केन्द्रीय मंत्रिमण्ड ल ने स्कूनलों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के सम्बन्ध में जिस नीति को समाप्त् करने को मंजूरी प्रदान की- फेल न करने की
30• केन्द्रीय मंत्रिमण्डोल ने देशभर में जितने विश्वा स्त्रीय संस्थाकन खोलने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ता व को स्वीिकृति प्रदान की- बीस
31• इन्हें हाल ही में भारत के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया – भारत लाल
32• वह राज्य जिसमें जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया – जम्मू एवं कश्मीर
33• हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाघ वाले वन, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है- डॉ. हर्षवर्धन
34• राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी- 425 करोड़
35• आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर हाल ही में केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के दो अलग-अलग मामलों में कुल जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- तीन करोड़
36• एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा रकम पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है- 3.5%
37• रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जिस टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ विलय को अंतिम रूप दिया- सिस्तेमा श्याम
38• केंद्र सरकार ने स्वच्छता जन आंदोलन ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ हेतु प्रेरणा गीत ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है' तैयार किया, यह गीत जिसके द्वारा लिखित है- प्रसून जोशी
39• जिस सैनिक बल ने एनएसडीसी के साथ कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- बीएसएफ
40• राज्यसभा ने 01 अगस्त 2017 को संविधान संशोधन विधेयक-2017 संशोधनों के साथ पारित कर दिया, संख्या के अनुसार यह संशोधन है- 123वां
41• जिस देश ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है- अमेरिका
42• नीति आयोग के जिस उपाध्यषक्ष ने 1 अगस्त 2017 को अपने पद से इस्ती फा दे दिया है- अरविंद पनगढ़िया
43• राजस्थान के डागर संगीत परिवार से जुड़े ध्रुपद उस्ताद का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - उस्ताद हुसैन सईदुद्दीन डागर
44• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इतने प्रकार की धातुओं को पटाखे में प्रयोग किये जाने पर रोक लगाने की घोषणा की – पांच
45• वह देश जिसके रॉकेट द्वारा विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान ‘स्प्राइट्स’ को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया – भारत
46• जिस भारतीय एथलीट को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है- दुती चंद
47• हाल ही में इरडा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से जिस कंपनी के बीमा कारोबार को संभालने के निर्देश दिए हैं- सहारा
48• भारत ने फीबा एशिया कप के फाइनल में जिस देश को हराया- कजाखस्तान
49• हाल ही में जिस स्थान पर ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का शुभारम्भ हुआ है- मुंबई
50• आरबीआई ने जितने शिड्यूल वाणिज्यिक बैंकों के लिए पर्यवेक्षी कॉलेज स्थापित किए हैं- 6
51• जिस यूरोपीय देश में विश्व के सबसे लम्बे 'योरप ब्रिज' का लोकार्पण किया गया- स्विट्जरलैंड
52• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा तैयार किये गये भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम है – मंत्रा
53• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस बल्लेबाज को आइसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल किया- हरमनप्रीत कौर
54• जिस टेलिकॉम नेटवर्क कम्पनी ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड के साथ में विलय को स्वीकृति प्रदान की- आरकॉम
55• वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसकी मध्यस्थता से सिंधु जल संधि के तहत बैठक आयोजित होगी – विश्व बैंक
56• अंतरिक्ष की कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में सक्षम रॉकेट का ईरान ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, रॉकेट का यह नाम है- फिनिक्स रॉकेट
57• भ्रष्टािचार, जातिवाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष हेतु प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्ष के लिए जिस अभियान को शुरू करने का आह्वान किया- संकल्प से सिद्धी
58• संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यातक देशों की सूची में भारत प्राप्त हुआ स्थान – तीसरा
59• राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को इस श्रेणी में रखा गया है – ज़ोन 4
60• जिस व्यक्ति को डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया- फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह
61• पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' की उपाधि से सम्मानित महिला का जो नाम है -डॉक्टर रूथ फ़ॉ
62• जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया- ब्रैड हैडिन
63• एम वेंकैया नायडू देश के जिस संख्या के उपराष्ट्रपति बन गये- तेरहवें
64• केन्या के निवर्तमान राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने जिस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया- दूसरी बार
65• वह सीमावर्ती राज्य जिसमें आतंकवाद से निपटने हेतु हाल ही में एसपीजी के गठन को मंजूरी दी गयी- पंजाब
66• हाल ही में लोकसभा में पेश किये गये श्रम (संशोधन) विधेयक में कर्मचारी को तयशुदा वेतन न देने पर कंपनी पर इतना जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान दिया गया – 50,000 रुपये
67• सरकार ने अगले जितने वर्षों में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है- 3
68• समाजवादी पार्टी के एमएलसी अशोक वाजपेयी ने हाल ही में जिस राज्य की विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है- उत्तर प्रदेश
69• जिस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरुआत की है- आईसीआईसीआई
70• हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में उच्चतम न्यायलय ने पांच राज्यों को नोटिस दिया है. इस सूची में जो राज्य सम्मिलित नहीं है- सिक्किम
71• हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है- 97वें
72• एम. वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की, राष्ट्रपति भवन में उन्हें जिसने शपथ ग्रहण कराई- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
73• राज्यीसभा से मंजूरी के बाद संसद ने बैंकिंग विधेयक पा‍रित कर दिया, इस विधेयक का यह नाम है- बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक 2017
74• 10 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के फिल्म प्रभाग ऑडोटोरियम में सांकेतिक भाषा में तैयार किया गया भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया, यह वीडियो जिसने लांच किया- मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे
75• केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने की घोषणा की- 1000
76• पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का 87 साल की अवस्था में कराची में निधन हो गया है. उनका नाम है- डॉक्टर रूथ फ़ॉ
77• सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा - प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट
78• भारतीय संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार प्राप्त है - 35A
79• वह राज्य जहां प्रस्तावित पंचेश्वर बांध से 33 हज़ार लोगों के विस्थापन का अंदेशा जताया जा रहा है – उत्तराखंड
80• जिस कोर्ट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में 5 राज्यों को नोटिस जारी किया- सुप्रीम कोर्ट
81• ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 9 अगस्त 2017 को जितने महिलाओं को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है- दो
82• कतर ने भारत सहित इतने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति प्रदान की – 80
83• 'पीपली लाइव' में काम कर चुके जिस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया- सीताराम पांचाल
84• उप्र सरकार ने गंगा नदी किनारे स्थित जितने जिलों में साफ- सफाई हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया- 25
85• 15 वीं बिमस्टेकक मंत्रिस्त रीय बैठक काठमांडू में आयोजित की जाएगी, इसमे भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- विदेश मंत्री सुषमा स्वरराज
86• भारतीय मूल के जिस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- देव पटेल
87• ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला एथलीट और जितने बार की ओलम्पिक चैम्पियन बेटी कुथबर्ट का निधन हाल ही में हो गया- चार
88• ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स में शामिल 43 देशों की सूची में भारत का स्थान है – 43वां
89• उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 10 अगस्त 2017 पदभार छोड़ दिया. वह पहली बार इस पद के लिए जब चुने गए-10 अगस्त 2007
90• केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद इस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी – ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण
91• जिस संस्था ने 10 अगस्त 2017 को सीबीएसई को आदेश दिया कि प्रत्येक भाषा और रीजनल लैंग्वेज में तैयार किए गए प्रश्न पत्र एक जैसे होने चाहिए- सुप्रीम कोर्ट
92• भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल की इस प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि की गयी – दूसरी
93• एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति के लिए आरंभ किए गये वेबपोर्टल का नाम है 
94• वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार विश्व का वह क्षेत्र जहां सदी के अंत तक प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होने की संभावना है – यूरोप
95• इन्हें हाल ही में भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश चयनित किया गया – जस्टिस दीपक मिश्रा
96• जिस संस्था ने 331 निलंबित शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाजार से मांग की है- सेबी
97• भारत ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में दो रजत, छह कांस्य पदक जीते. यह प्रतियोगिता जिस देश में आयोजित की गयी थी- फिलीपींस
98• हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया है- मुगलसराय
99• केन्द्र सरकार ने जिस राज्य को अशांत क्षेत्र मानते हुये राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम की अवधि को एक महीने के लिये बढ़ा दिया है- असम
100• हाल ही में जिस राज्य की विधानसभा में नारियल को पेड़ मानने सम्बंधित विधेयक पारित हुआ है- गोवा
101• भारत छोड़ो आंदोलन की जिस सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों को संसद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई- 75वें
102• केंद्र सरकार ने जिस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार
103• गुजरात राज्य में आयोजित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल सहित तीन लोग चुने गए, राज्यसभा सांसद को जितना वेतन प्रतिमाह दिया जाता है- 16000 रूपए
104• लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली- वायडे वान नीएकेर्क
105• वह देश जहां ब्लू फ्लैग सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है – इज़राइल
106• दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के खिलाफ संसद में 8 अगस्त 2017 को अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध जीत दर्ज की. राष्ट्रपति का यह नाम है- जैकब जुमा
107• भारत का वह राज्य जहां जीएमआर द्वारा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जायेगा – गोवा
108• इनके द्वारा हाल ही में दायर हलफनामे में रामजन्मभूमि से पृथक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव दिया गया – शिया वक्फ बोर्ड
109• वह राज्य जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित करके अफस्पा लागू कर दिया – असम
110• वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया – जस्टिन गैटलिन
111• भारत का वह राज्य जिसमें सबसे कम औसत आयु दर्ज की गयी – असम
112• भारत का वह राज्य जिसमें सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी – केरल
113• हाल ही में इस स्थान पर भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन बनाया गया है – लखनऊ
114• भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीता – चीन
115• जिस देश की नौसेना के जहाज 'पीस आर्क' ने पहली बार श्रीलंका के बंदरगाह पर डॉक किया- चीन
116• केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने 06 अगस्त 2017 को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं हेतु ग्रामीण मैराथन दौड़ का आयोजन किया. यह अपनी तरह की मैराथन दौड़ थी- प्रथम
117• ब्रिटेन का वह टेनिस खिलाड़ी जो पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है- एंडी मरे
118• बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है- झूलन गोस्वामी
119• बुनकरों के प्रोत्साहन हेतु 07 अगस्त 2017 को गुवाहाटी में तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया. पहला हथकरघा दिवस मनाया गया था- 7 अगस्त 2015 को
120• अमेरिका में व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार ने पद से त्यागपत्र दे दिया उनका नाम है- स्टीव बैनन
121• रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जिसको भारत में नया राजदूत नियुक्त किया- कुदाशेव निकोले रिश्तोविच
122• देश की दूसरी बुलेट ट्रेन जिस रेल मार्ग पर चलाई जाएगी-दिल्लीु से अमृतसर
123• जिसको श्रीलंकाई नौसेना बल का प्रमुख नियुक्त किया गया- रियर एडमिरल त्राविश सिन्नइया
124• जिस संस्था ने स्कूल और स्कूल बसों में इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोेलॉजी के सुरक्षित एवं प्रभावी इस्तेमाल के लिए 18 सूत्री दिशानिर्देश जारी किया- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई)
125• प्रदूषण स्तर कम करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस अभियान का शुभारंभ किया- हरित दीवाली स्वस्थ दीवाली
126• एशिया पैसिफिक ब्यूटी कांटेस्ट में रनर अप रही सुलतानपुर की प्रतियोगी का नाम है- पाखी
127• हाल ही में जिस मशहूर फोटोग्राफर का 16 अगस्त 2017 को नई दिल्ली में निधन हो गया- एस पॉल
128• वह देश जिसने पाकिस्तान के आतंकी गुट हिज्बुल मुजाहिद्दीन को आतंकवादी संगठन घोषित किया है- अमेरिका
129• प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के लिए जितने करोड़ रुपये तक अतिरिक्त बजटीय संसाधन जुटाने की मंजूरी मिली है- 9020 करोड़
130• हाल ही में आरबीआई ने प्राकृतिक आपदाओं के बाद ऋणों पर प्रथम वर्ष हेतु जितने प्रतिशत ब्याज अनुदान (सरकार द्वारा सब्सिडी) की घोषणा की है- 2%
131• भारत ने ‘पारिस्थितिक तंत्र सेवा सुधार परियोजना’ हेतु जिस वैश्विक संस्थान के साथ अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किये- विश्व बैंक
132• भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक जिसे नियुक्त किया गया- ममता सूरी
133• उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- आईवी सुब्बाराव
134• वह भारतीय शटलर जिसने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया- लक्ष्य सेन
135• बीएसएनएल ने जिस कम्पनी के साथ साझेदारी करके मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ किया- मोबिक्विक
136• सरकार ने खुदकुशी को बढ़ावा देने वाली जितनी वेबसाइट्स की पहचान की- 23000
137• विशाल सिक्का ने इंफोसिस के मैनेजिंग डायेक्ट (एमडी) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया. इंफोसिस ने उनके स्थान पर जिसको अंतरिम सीईओ और एमडी नियुक्त किया- यूबी प्रवीण राव
138• वह देश जिसने हाल ही में वर्ष 2016 हेतु अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की – अमेरिका
139• हाल ही में जिस देश को हराकर भारतीय पुरुष हाकी टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती है- नीदरलैंड
140• सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके साझेदारों पर जितने मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है- 264 मिलियन
141• भारत एवं जिस देश ने दोनों ओर से दो मंत्रियों के बीच नई वार्ता व्यवस्था स्थापित करने पर सहमति जताई है- अमेरिका
142• सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में सिख विरोधी दंगों से जुड़े इतने मामलों की सुनवाई के लिए दो रिटायर्ड जजों की निगरानी समिति गठित की गयी – 199
143• भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते नोटिस भेजे जाने वाले स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनियों की संख्या – 21
144• वह देश जिसके आर्थिक मामलों के मंत्री ने हाल ही में बिजली जाने पर इस्तीफ़ा दे दिया – ताइवान
145• इन्हें हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है – पीटर ओ नील
146• जिसने ने भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया- डॉ. ममता सूरी
147• केंद्र सरकार ने जांच के बाद जितने 'आधार कार्ड' को प्रयोग हेतु प्रतिबंधित कर दिया - 81 लाख
148• किसानों को रियायती फसली ऋण हेतु जिसने आधार कार्ड आवश्यक किया- भारतीय रिजर्व बैंक
149• निम्न लिखित में से जिसने हिजबुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया- अमेरिका
150• केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय से सम्बद्ध जिस संस्था ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के तहत आने वाली तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के साथ ऊर्जा कुशल उपकरणों के वितरण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- एनर्जी एफएशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड़
151• नेपाल और जिस देश ने आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- चीन
152• जिस देश में टॉलेमी काल के करीब 2000 साल पुराने तीन मकबरों की खोज की गई है- मिस्र
153• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैन्यजनों के सम्मान में लॉन्च की गयी वेबसाइट - gallantryawards.gov.in
154• वह क्षेत्र जहां विश्व के सबसे बड़े ज्वालामुखीय क्षेत्र की खोज की गयी – अंटार्कटिक
155• वह देश जिसके वोज्वोदिना में आयोजित छठे गोल्डन ग्लव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण सहित 10 पदक जीते हैं- सर्बिया
156• रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले जिस स्टार फुटबॉलर पर रेफरी को धक्का देने के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
157• खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई 2017 में बढ़कर जितने प्रतिशत हो गयी है- 2.36%
158• हाल ही में जिस संस्था ने नैटको फार्मा को गुर्दे की बीमारी की दवा बेचने की मंजूरी दी है- यूएसएफडीए
159• जिस देश की संसद ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और विदेशी अभियानों पर खर्च 500 मिलियन डॉलर तक बढ़ाने हेतु मंजूरी दी है- ईरान
160• जिस शहर में 14 अगस्त 2017 को भारत-आसियान युवा शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है- भोपाल
161• जिस देश ने 70वें स्वतंत्रता दिवस को मानाने हेतु दक्षिण एशिया के 'सबसे बड़े' राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है- पाकिस्तान
162• हाल ही में शोभा सेन का निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से मुख्यतः संबंधित थीं- अभिनय
163• सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा - प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट
164• वह देश जहां अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक स्वतंत्रता न के बराबर है – पाकिस्तान
165• वह देश जहां तापी गैस पाइपलाइन की छठी स्टीयरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी – भारत
166• वह देश जिसके द्वारा जी-7 आंतरिक मंत्रियों के समूह के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जाएगी – इटली
167• युवाओं को आत्महत्या के लिए उकसा रहे इस गेम को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया – ब्लू व्हेल
168• वह राज्य जिसने हाल ही में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पारित किया – झारखंड
169• जिन्होंने हाल ही में राज्यसभा टीवी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है- गुरदीप सिंह सप्पल
170• पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धमेन्द्र प्रधान ने जिस जहाज को भारतीय तटरक्षक बल को सौंपा है- आईसीजीएस शौर्य
171• विश्व हाथी दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया अभियान – गज यात्रा
172• विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरुष का 113 साल की उम्र में 11 अगस्त 2017 को निधन हो गया है. इनका नाम था- इजरायल क्रिस्टल
173• इन्हें हाल ही में मेडल ऑफ़ ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जेम्स मैकक्लॉघन
174• जिस देश की युनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधकर्ताओं ने नकली उत्पादों की पहचान करने हेतु तंत्र विकसित किया है- अमेरिका
175• केंद्र सरकार ने 11 अगस्त 2017 को पहलाज निहलानी के स्थान पर जिन्हें सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है- प्रसून जोशी
176• इंदौर की पहली महिला डॉक्टर तथा समाजसेवी जिनका हाल ही में निधन हो गया – डॉ. भक्ति यादव
177• विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट का नाम यह है- देवेंदर सिंह कंग
178• हाल ही में इस देश में “यूरोपाब्रेक्की” पुल बनाया गया है – स्विट्ज़रलैंड
179• माहेश्वरी चौहान ने सातवें एशियाई शॉटगन चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
180• राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने 10 अगस्त 2017 को जिन राज्यों में लगभग 2033 करोड़ रुपये लागत की 10 परियोजनाओ को मंजूरी दी है- बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तमर प्रदेश
181• इन्हें हाल ही में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया – लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा
182• विश्व के सबसे तेज़ धावक जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की तथा जो अपनी अंतिम रेस भी पूरी नहीं कर पाए – उसेन बोल्ट

          For more notes please visit on my blog upscmision.blogspot.com 

Comments