गवर्नर जनरल और वायसरॉय - महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ/योगदान/घटनाएँ (Governor General and Viceroy - Important Achievements / Contributions / Events)
Governor general
लॉर्ड
वारेन हेस्टिंग्ज Lord Warren Hastings (1774-1785)
(1) बंगाल
का प्रथम गवर्नर जनरल
(2) अपने कार्यकाल के दौरान रेगुलेटिंग
एक्ट, 1773 प्रस्तुत किया, जिसके कारण बंगाल की दोहरी सरकार
का अंत हुआ।
(3) वारेन हेस्टिंग्ज पर कुप्रबंधन और
व्यक्तिगत भ्रष्टाचार का महाभियोग लगाया
गया, किन्तु अंततः उसे बरी कर दिया गया।
लॉर्ड
कार्नवालिस Lord Cornwallis (1786-1793)
(1) बंगाल
में स्थायी बंदोबस्त (जमींदारी प्रथा) की शुरुआत की।
(2) पुलिस सुधारों की शुरुआत की।
(3) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध का नेतृत्व किया।
लॉर्ड
वेल्जली Lord welljali (1798-1805)
सहायक
संधि आरम्भ की। हैदराबाद के निजाम ने
सर्वप्रथम सहायक संधि को स्वीकार किया।
लॉर्ड
मिंटो Lord Minto (1807-1813)
महाराजा
रणजीत सिंह के साथ अमृतसर
समझौता किया।
लॉर्ड
विलियम बैंटिक Lord William Bantik (1828 – 1835)
(1) भारत
का प्रथम गवर्नर जनरल (इसके पूर्व यह पद बंगाल
का गवर्नर जनरल कहलाता था)।
(2) इनके
कार्यकाल में सती प्रथा निषेध, भारतीयों की अधीनस्थ के
पद पर नियुक्ति जैसे
समाज सुधार के कार्य हुए।
अंग्रेजी भाषा को उच्च शिक्षा
का माध्यम बनाया। ठगों का उन्मूलन इन्हीं
के कार्यकाल में हुआ।
सर चार्ल्स मेटकाफ Sir Charles Metcalf (1835-1836)
स्थानीय
भाषा के प्रेस पर
लगे प्रतिबंधों को समाप्त किया।
इन्हें प्रेस का मुक्तिदाता कहा
जाता था।
लॉर्ड
ऑकलैंड Lord Auckland (1836-1842)
प्रथम
अफगान युद्ध
लॉर्ड
डलहौजी Lord Dalhousie (1848-1856)
(1) भारत
में रेलवे का आरम्भ (सन्
1853 में)
(2) पहली बार कलकत्ता से आगरा तक
टेलीग्राफ लाइन (सन् 1853 में)
(3) ‘विलय का सिद्धान्त’ (Doctrine
of Lapse) शुरू करके सन् 1848 में सतारा को, सन् 1849 में जयपुर और सम्बलपुर को,
सन् 1852 में उदयपुर को, सन् 1853 में झाँसी को और सन्
1854 में नागपुर को ब्रिटिशों के
अधिकार में लिया।
(4) शिमला को ग्रीष्म ऋतु
के लिए राजधानी बनाया।
(5) लोक निर्माण विभाग आरम्भ किया।
(6) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, 1856 पारित करके विधवाओं के पुनर्विवाह को
संवैधानिक संरक्षण दिया।
लॉर्ड
कैनिंग Lord Canning(1856-1858)
(1) इनके
कार्यकाल में 1857 की क्रान्ति हुई।
(2) ‘चूक का सिद्धान्त’ (Doctrine
of Lapse) को समाप्त किया।
(3) सन् 1861 में भारतीय परिषद अधिनियम (Indian Councils
Act) पारित किया।
(4) सन् 1857 में कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में
विश्वविद्यालयों की स्थापना की।
यहां से वायसराय शुरु ═══════════════════
_*लार्ड कैनिंग (Lord Canning)*_(1858-1862)
═══════════════════
_• रानी विक्टोरिया की घोषणा और भारत सरकार अधिनियम 1858 की घोषणा (Indian Govt. Act) + 1858
_• व्हाइट विद्रोह_
_• भारतीय परिषद अधिनियम(Indian Council Act) 1861_
_• भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860_
_• वहाबी आन्दोलन का दमन(Whabi Movement)_
═══════════════════
_*लार्ड जॉन लॉरेंस (1864-69)*_
═══════════════════
_• भूटान युद्ध (1865)_
_• कलकत्ता, बम्बई में उच्च न्यायालयों और 1865 में मद्रास की स्थापना_
═══════════════════
*_लार्ड मेयो (1869-1872)_*
═══════════════════
_• भारत के सांख्यिकीय सर्वेक्षण की स्थापना_
_• कृषि और वाणिज्य विभाग(Agriculture and commerce department)
_• राज्य रेलवे_
_• 1872 में अंडमान में हत्या कर दी गई
Only single Viceroys who was killed in India
═══════════════════
*_लॉर्ड लिटन I (1876-1880)_*
═══════════════════
_• रॉयल टाइटल अधिनियम 1876_
_• महारानी विक्टोरिया द्वारा भारत की महारानी के खिताब की धारणा_
_• वर्नाकुलर प्रेस एक्ट(Vernacular Press Act)_1878
*_लॉर्ड लिटन I (1876-1880)_*
═══════════════════
_• रॉयल टाइटल अधिनियम 1876_
_• महारानी विक्टोरिया द्वारा भारत की महारानी के खिताब की धारणा_
_• वर्नाकुलर प्रेस एक्ट(Vernacular Press Act)_1878
_• शस्त्र अधिनियम 1878_
_• दूसरा अफगान युद्ध (1878-1880)_
_• 1878 में पहली बार अकाल आयोग की नियुक्ति(Drought Policy)
_• दूसरा अफगान युद्ध (1878-1880)_
_• 1878 में पहली बार अकाल आयोग की नियुक्ति(Drought Policy)
═══════════════════
*_लार्ड रिपन (1880-1884)_*
═══════════════════
_• पहले फैक्टरी अधिनियम और पहली जनगणना(Census)_
_• 1882 में स्थानीय प्रशाशन_
_• 1882 में केंद्र की डिवीजन वित्त_
_• शिक्षा पर हंटर आयोग (Hunter Commission)_
_• इल्बर्ट बिल विवाद(Ilbert Bill)_
═══════════════════
*_लार्ड डफरिन (1884-1888)_*
═══════════════════
_• बर्मा युद्ध (1885-1886)_
_• भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना_
═══════════════════
_*लार्ड लैंड्सडाउन (1888-1894)*_
═══════════════════
• 1891 के कारखाना अधिनियम
• इम्पीरियल प्रांतीय और अधीनस्थ में सिविल सेवा की डिवीजन
• 1892 के भारतीय परिषद अधिनियम
• डूरंड आयोग की नियुक्ति और भारत (अब पाकिस्तान) और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा की अपनी परिभाषा
═══════════════════
*_लार्ड एल्गिन द्वितीय_* (1894-1899)
═══════════════════
_• चापेकर द्वारा अंग्रेजों की हत्या_
═══════════════════
_*लॉर्ड कर्जन (1899-1905)*_
═══════════════════
_• थॉमस रॉली आयोग_
_• प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम 1904 के_
_• बिहार में पूसा में कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना_
_• 1905 में बंगाल के विभाजन_
═══════════════════
_*लॉर्ड मिंटो द्वितीय (1905-1910)*_
═══════════════════
_• एंटी विभाजन और स्वदेशी आंदोलनों_
_• सूरत सत्र और कांग्रेस में विभाजन_
_• मिंटो मॉर्ले सुधारों_
_• 1906 में ढाका के आगा खान नवाब द्वारा मुस्लिम लीग के फाउंडेशन_
═══════════════════
*_लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (1910-1916)_*
═══════════════════
_• बंगाल की विभाजन के विलोपन_
_• दिल्ली के शाही राजधानी स्थानांतरण_
_• गोखले जी के की मौत 1915 में _
_• 1915 में हिंदू महासभा के फाउंडेशन_
═══════════════════
*_लार्ड चेल्म फ़ोर्ड (1916 -21)_*
═══════════════════
_• गांधीजी की वापसी_(Gandhi ji return to India at 9 Jan 1915)
_• होम रूल लीग_(Home Rule Movement1915)
_• लखनऊ सत्र और 1916 में कांग्रेस के पुनर्मिलन_
_• बी. जी. तिलक के प्रयासों से 1916 में लखनऊ संधिमोंटेग का अगस्त घोषणा_
_• एस.एन. बनर्जी द्वारा भारतीय लिबरल संघ के गठन_
_• जलिांया वाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)_
_• खिलाफत आंदोलन (1919-1920)_
_• बिहार के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में सर एस. पी. सिन्हा की नियुक्ति (प्रथम भारतीय)_
_ असहयोग आन्दोलन (Non Co operation Movement )
═══════════════════
*_लार्ड रीडिंग (1921-1926)_*
═══════════════════
_• चौरी-चौरा की घटना (5 feb,1922)_
_• दिसं, 1922 में सी. आर. दस मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी का गठन_
_• राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के.बी.हेडगवार द्वारा की फाउंडेशन (1925)_
_• रोलेट एक्ट का निरसन_
_• भारत और इंग्लैंड में एक साथ परीक्षाओं का आयोजन_
_• भारतीय सेना के अधिकारी के कैडर के भारतीयकरण की शुरुआत।_
═══════════════════
*_लॉर्ड इरविन (1926-1931)_*
═══════════════════
_• साइमन कमीशन और उसके बायकाट_(Simon Commission 3 Feb 1928)
_• हरकोर्ट बटलर भारतीय राज्यों आयोग (1927)_
_• नेहरू रिपोर्ट और मुस्लिम लीग हिंदू महासभा आदि द्वारा अपनी अस्वीकृति_
_• दीपावली घोषणा_
_• लाहौर सत्र (1929)_
_• पूर्ण स्वराज की घोषणा( Full freedom ) 1930
_• सविनय अवज्ञा आंदोलन और दांडी मार्च का शुभारंभ_Civil disobey movement by Dandi march from 12 March 1930 to 6 April 1930 from Sabarmati to Dandi )
_• पहले गोलमेज कांग्रेस_(1st Round Table Meeting) 1930
_• गांधी इरविन पैक्ट_(Gandhi Irvin Pact)1931
═══════════════════
*_लार्ड विलिंग्डन (1931-1936)_*
═══════════════════
_• दूसरे और तीसरे गोलमेज सम्मेलन_(2nd and 3rd Round Table Meeting )
_• सांप्रदायिक पुरस्कार (1932) रामसे मैक डोनाल्ड द्वारा_
_• गांधी और अम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट (Puna Pact) (1932)_
_• सरकार भारत अधिनियम 1935 की_(Govt. of India Act.)
_• आचार्य नरेन्द्र देव और जय प्रकाश नारायण से समाजवादी पार्टी के फाउंडेशन (1934)_
═══════════════════
*_लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1943)_*
═══════════════════
_• कांग्रेस मंत्रालयों का गठन_
_• कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्र बोस का इस्तीफा_
_• फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन_(Forward Block)
_• और लिनलिथगो द्वारा_
_• अगस्त प्रस्ताव को कांग्रेस द्वारा अपनी अस्वीकृति_
_• मुस्लिम लीग द्वारा उद्धार दिन (1939)_
_• क्रिप्स मिशन_(Cripps Mission)
_• भारत छोड़ो आंदोलन(Quit India Movement) 8 August 1942
═══════════════════
*_लार्ड वावेल (1943-1947)_*
═══════════════════
_• सी.राजगोपालाचारी द्वारा सी.आर.फार्मूला_(C. Rajgopalachari Formula)
_• वावेल योजना और शिमला सम्मेलन_(1945)
_• आईएनए (INA) परीक्षण_
_• नौसेना विद्रोह (1946)_
_•कैबिनेट मिशन_(Cabinet Mission) 1946
_• अंतरिम सरकार(Internal Government) और सीधी कार्रवाई दिवस( Direct Action Day) के शुभारंभ का गठन_
Note.इंग्लैंड लौटने के बाद आत्महत्या करने वाले अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव (1774)
Comments
Post a Comment