भारत सरकार ने ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध लगाया( Government of India banned the Blue Whale Game)


केंद्र सरकार द्वारा जारी एक निर्देश में ऑनलाइन कंप्यूटर और मोबाइल गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज'(Blue Whale Game) पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.
केंद्र सरकार द्वारा इसे खेलने वाले बच्चों पर हो रहे दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. सरकार ने प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया(Social media) प्लेटफॉर्म्स को यह गेम डाउनलोड करने संबंधित लिंक हटाने को कहा है.

सरकार का कदम(Step of Government )

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अतिरिक्त सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई भी लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कहा है.
मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक अरविंद कुमार द्वारा 11 अगस्त को जारी निर्देश में ब्लू वेल चैलेंज गेम के अलावा इससे मिलते-जुलते नाम वाले ऑनलाइन गेम्स के लिंक भी हटाने को कहा गया था
.
ब्लू व्हेल का दुष्प्रभाव(Side effect of blue whale)

इसे खेलने वाले बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति पनपने की घटनाओं की शिकायतों के बाद केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य सरकारों की मांग पर केंद्र सरकार ने 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर प्रतिबंध लगाया गया है.
गेम पर प्रतिबंध की आशंका को देखते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही कई प्रॉक्सी अथवा मिलते-जुलते यूआरएल या आईपी एड्रेस बना लिये गये थे. इसके मद्देनजर ही सरकार ने अपने निर्देश में सर्च इंजन और सोशल मीडिया वेबसाइट से ब्लूव्हेल चेलैंज गेम से मिलते जुलते नाम वाले या यूआरएल वाले गेम के लिंक भी हटाने के लिए आदेश जारी किया.

क्या है ब्लू व्हेल चैलेंज(What is the blue whale challenge)

रूस के फिलिप बुडेकिन(Philip Budckin) ने वर्ष 2013 में यह गेम बनाया था. द ब्लू व्हेल चैलेंज नाम से बनाए गये इस गेम में अब तक 130 लोगों की जान जा चुकी है. वर्ष 2015 में इसे खेलते समय आत्महत्या का पहला मामला सामने आया था.
दरअसल यह गेम खेलने वाले के मोबाइल पर उसे 50 दिन का चेलेंज देता है जिस दौरान खेलने वाले व्यक्ति को वह सब करना होता है जो गेम कहता है. मसलन, हाथ पर ब्लेड से कोई आकृति बनाना, रात को अकेले घर से निकलना, खुद को चोट पहुंचाना और आखिरी चैलेंज आत्महत्या करने का होता है. कहा जा रहा है कि इसे एक बार मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद उसे जब तक पूरा नहीं करते हटाया नहीं जा सकता. विश्वभर में किशोरों को आत्महत्या एवं आपराधिक गतिविधियों के लिय उकसा रहे इस गेम पर विभिन्न देशों द्वारा प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है.

Comments