सौर मंडल और सैटालाईट (A complete chapter of solar system and satellite with Tricks)

*सौरमंडल ( Solar System )*
1.हमारे सौर मंडल में 8 ग्रह है ! जिनके रंग इन ग्रहों पर उपस्थित तत्वों के कारण भिन्न – 2 है
2.सौर मंडल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड शामिल है जो इस मंडल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बंधे है.
3.सौर परिवार में सूर्य, ग्रह, उपग्रह, उल्कापिंड, क्षुद्रग्रह और धूमकेतु आते है.
4.सूर्य इसके केंद्र में स्थित एक तारा है , जो सौर परिवार के लिए उर्जा और प्रकाश का स्त्रोत है
5.पृथ्वी से इसकी दूरी 149 लाख कि.मी है. सूर्य प्रकाश को पृथ्वी में आने में 8 मिनिट 18 सेकंड लगते है..
6.सूर्य से दिखाई देने वाली सतह को “प्रकाश मंडल” कहते है. सूर्य कि सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है. इसकी आकर्षण शक्ति पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है,..
7.परिमंडल (Corona) सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाली उपरी सतह है.. इसे सूर्य मुकुट भी कहते है.
.
*सूर्य (SUN)*

1.सूर्य एक तारा हैं ।
2.सूर्य की पृथ्वी से न्यूनतम दूरी 14.70 करोड़ किमी है।
3.सूर्य की पृथ्वी से अधिकतम दूरी 15.21 करोड़ किमी है।
4.सूर्य का व्यास लगभग 13,92,000 किमी है।
5.सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर 8 मिनट 16.6 सेकेंड में पहुँचता हैं।
6.सूर्य की आयु लगभग 5 विलियन वर्ष है।
7.सूर्य में हाइड्रोजन 71% हिलीयम 26.5% अन्य 2.5% का रासायनिक मिश्रण होता हैं
8.सूर्य सहित सभी तारों में हाइड्रोजन और हिलीयम के मिश्रण को संलयन अभिक्रिया कहा जाता हैं।
9.सूर्य में हल्के- हल्के धब्बे को सौर्यकलन कहते है,जो चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करते हैं जिससे पृथ्वी के बेतार संचार में खराबी आ जाती है.


*ग्रह (Planet)*
1.ग्रह उन खगोलीय पिंडों को कहा जाता है जो एक निश्चित मार्ग पर सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं।
2.सभी ग्रह सूर्य के पश्चिम से पूर्व की ओर परिक्रमा करते हैं,लेकिन शुक्र और अरुण इसके विपरीत परिक्रमा करते है पूर्व से पश्चिम।
3.सूर्य से ग्रहों की दूरी का क्रम – बुध – शुक्र- पृथ्वी – मंगल – बृहस्पति – शनि – अरुण – वरुण।
4.ग्रहों का आकार घटते क्रम में – बृहस्पति – शनि – अरुण – वरुण – पृथ्वी – शुक्र – मंगल – बुध ।

1. बुध ( Mercury )
_____________________________
1.यह सौरमण्डल का सबसे छोटा तथा सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है।
2.बुध सूर्य की परिक्रमा केवल 88 दिन में पूरी करता है सबसे कम समय में।
3.इसका कोई उपग्रह नहीं है
4.इस ग्रह पर वायुमंडल नहीं है जिससे जीवन संभव नहीं ।
5.पृथ्वी से  आकार में 18 गुना छोटा है।
6.पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल का 3/8 बुध का गुरुत्वाकर्षण बल है ।
7.बुध का तापांतर सर्वाधिक 560 सेंटिग्रेट है
8.इसका घूर्णन काल 58.6 दिन है।
9.मेरिनट- 10 बुध का कृत्रिम उपग्रह है।

2. शुक्र ( Venus )
___________________________
1यह सौरमंडल का सबसे चमकीला तथा सबसे गर्म ग्रह है।
2इस ग्रह का तापमान लगभग 500° सेंटीग्रेट है।
3सूर्य की परिक्रमा करने मे 225 दिन लगते हैं।
4शुक्र अन्य ग्रहों के विपरीत दिशा में पूर्व से पश्चिम सूर्य की परिक्रमा करता है ( अरुण के समान ) । इसलिए सूर्योदय पश्चिम की तरफ तथा सूर्यास्त पूर्व में।
5इस ग्रह के वायुमंडल में लगभग 95% कार्बन डाई आँक्साइड CO² की मात्रा हैतभ तथा 3.5% भाग नाइट्रोजन का है।
6शुक्र पृथ्वी के सबसे निकट का ग्रह है।
7इस ग्रह को सांझ का तारा या भोर का तारा कहा जाता है।
8शुक्र को पृथ्वी की भगिनी ग्रह कहते है क्योंकि यह आकार,घनत्व एवं व्यास में लगभग पृथ्वी के समान है।
9इसका कोई उपग्रह नहीं है।
10सूर्य और पृथ्वी के बीच में होने के कारण यह भी अर्न्तग्रह की श्रेणी में आता है।

3.पृथ्वी ( Earth )
____________________________
1सौरमंडल का एकमात्र ग्रह जिस पर जीवन है।
2सूर्य से दूरी पर यह तीसरे स्थान पर है।
3ग्रहों के आकार एवं द्रव्यमान में यह पाँचवां स्थान पर है।
4पृथ्वी पर जल की उपस्थिति के कारण यह अंतरिक्ष से नीली दिखाई देती है। इसलिए इसे नीला ग्रह कहते हैं।
5पृथ्वी पर 71% भाग में जल है तथा 29% भाग स्थलीय है।
6यह अपने अक्ष पर 23½° झुकी हुई है जिससे ऋितु परिवर्तन होता है।
7यह पश्चिम से पूर्व अपने अक्ष पर 1610 किमी प्रति घंटा की चाल से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेंड में एक चक्कर लगाती है।
8पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा दीर्घवृत्ताकार पथ पर 29.72 किमी प्रति सेकेंड की चाल से 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड ( 365 दिन 6 घंटे ) मे करती है।
9पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगे समय को सौर वर्ष कहते हैं।
10सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी 15 करोड़ किमी है। 3 जनवरी को पृथ्वी, सूर्य के निकट होती है तब यह दूरी लगभग 14.70 करोड़ किमी होती है  इसे अवस्था को उपसौर कहते हैं।
11पृथ्वी 4 जुलाई को सूर्य से अधिक दूरी पर होती है लगभग 15.21 करोड़ किमी, इस अवस्था को अपसौर कहा जाता है।
12सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर 8 मिनट 18 सेकेंड पर पहुंचता है, तथा चंद्रमा का प्रकाश 1 मिनट 25 सेकेंड में पहुंचता है।
13पृथ्वी का सबसे निकट का तारा सूर्य के बाद प्राँक्सिमा सेन्चुरी है, जो पृथ्वी से लगभग 4.22 प्रकाश वर्ष दूर है।
14पृथ्वी का विषुवतीय व्यास 12756 किमी है और ध्रुवीय व्यास 12714 किमी है।
15पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह है चंद्रमा।

 4.मंगल (MARS )
________________________________
1 मंगल को लाल ग्रह कहा जाता है।
2मंगल का लाल रंग वहा मौजूद आयरन ऑक्साइड की अधिक मात्रा  के कारण है।
3यह अपने अक्ष पर 25०के कोण पर झुका हुआ है जिसकी वजह से वहा मौसम परिवर्तन होता है।
4मंगल ग्रह का अक्षीय झुकाव तथा दिन का मान लगभग पृथ्वी के समान है।
5यह अपनी धुरी पर पृथ्वी के समान 24 घंटे 6 मिनट पर एक चक्कर लगाता है।
6मंगल ग्रह 687 दिन में सूर्य की परिक्रमा करता है।
7इस ग्रह के वायुमंडल में 95 % कार्बनडाई ऑक्साइड , 2 -3 % नाइट्रोज़न तथा 2 % ऑर्गन गैस है।
8मंगल ग्रह के दो उपग्रह है – फोबोस और डीमोस।
9सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्लामुखी ओलिपस मेसी (OLYMPUS MONSE ) इसी ग्रह पर है।
10मंगल ग्रह पर सौर मंडल का सबसे ऊचा पर्वत निक्स ओलंपिया है , जिसकी उचाई माउन्ट एवरेस्ट से तीन गुना ज्यादा है।

5. बृहस्पति ( Jupiter ) _________________________________
1बृहस्पति आकार की दृष्टि से सबसे बड़ा ग्रह है तथा सूर्य से दूरी के क्रम में पाँचवां स्थान है।
2यह पृथ्वी से लगभग 1300 गुना अधिक बड़ा है।
3यह ग्रह अपनी धुरी पर सबसे तेजी से घूमता है, यह लगभग 9 घंटे 55 मिनट ( 10 घंटे ) में अपनी धुरी पर चक्कर लगाता है।
4बृहस्पति को सूर्य की परिक्रमा करने में लगभग 11 वर्ष 9 महीने (12 वर्ष ) लगते हैं।
5इस ग्रह के वायुमंडल में हाड्रोजन, हीलीयम की अधिकता है।
6बृहस्पति के लगभग 67उपग्रह है जिसमें गैनीमीड सबसे बड़ा उपग्रह है यह पीले रंग का है।

6. शनि ( Saturn )

__________________________________
1यह ग्रह आकार में दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है।
2इसके चारों ओर एक छल्ला ( वलय ) पाया जाता है जो इसकी प्रमुख पहचान है।
3यह पीले रंग का ग्रह है।
4शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29 वर्षों में करता है।
5इसका घनत्व सबसे सबसे कम है पृथ्वी से लगभग तीस गुना कम।
6इस ग्रह को लाल दानव भी कहा जाता है।
7शनि के सबसे अधिक 30 उपग्रह है इसलिए इसे गैलेग्जी लाइक प्लेनेटस भी कहा जाता है।
8टाइटन ( Titan ) इसका सबसे बड़ा उपग्रह है इसका आकार लगभग बुध के समान है।
9टाइटन ऐसा उपग्रह है जिस पर वायुमंडल एवं गुरुत्वाकर्षण दोनों पाए जाते हैं।

7. अरुण ( Uranus )
_______________________________
1यह ग्रह आकार में तीसरा बड़ा ग्रह है तथा सूर्य से दूरी में सातवां स्थान पर है।
2अरुण ग्रह की खोज ‘सर विलियम हर्शल’ ने 13   मार्च 1781 ई. को की थी।
3अरुण ग्रह शुक्र की तरह पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है।
4यह सूर्य की परिक्रमा 84 वर्ष में करता है। तथा इसका घूर्णन काल  10 से  25 घंटे है।
5यह अपने अक्ष पर इतना झुका हुआ है   ( लगभग 82° ) कि लेटा हुआ दिखाई देता है इसलिए इसे लेटा हुआ ग्रह कहा जाता है।
6इसका आकार पृथ्वी से चार गुना बढ़ा है लेकिन इसे बिना दूरबीन के नहीं देखा जा सकता।
7मीथेन गैस का अधिकता के कारण यह हरा रंग का दिखाई देता है।
8अरुण ग्रह में शनि की तरह चारों ओर वलय पाए जाते हैं जिनके नाम  – अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा एवं इप्सिलॅान।
9इसके 21 उपग्रह है  जिसमें प्रमुख हैं – मिरांडा, एरियल, ओबेरॅान, टाइटैनिया, कॅार्डेलिया,ओफेलिया इत्यादि।

8. वरुण ( Neptune )
___________________________________
1इस ग्रह की खोज 1846 ई. में  जॅान गाले ने की थी।
2यह सूर्य से सबसे दूर आठवें स्थान पर स्थित है
3यह सूर्य की परिक्रमा 166 वर्ष में में करता है
4यह पीले रंग का दिखाई देता है क्योंकि इसके वायुमंडल में अमोनिया, हाइड्रोजन, मीथेन, नाइट्रोजन गैस की अधिकता है।
5इसके 8 उपग्रह है जिसमें ट्राइटन एवं नेरिड प्रमुख हैं।

चंद्रमा ( Moon )
__________________________
1यह एक छोटा सा पिंड है जो आकार में पृथ्वी के एक चौथाई है।
2चंद्रमा के अध्ययन करने वाले विज्ञान को सेलेनोलॅाजी कहा जाता है।
3चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा लगभग 27 दिन 7 घंटे 43 मिनट 15 सेकेंड में करता है तथा इतने ही समय में अपने अक्ष पर घूर्णन करता है,यही कारण है कि पृथ्वी से चंद्रमा का एक ही भाग दिखाई देता है।
4चंद्रमा की पृथ्वी से औसत दूरी 38465 किमी है।
5चंद्रमा और पृथ्वी महीने में दो बार समकोण बनाते हैं
6चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा को होता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है।
7इसकी उच्चतम पर्वत चोटी का नाम लीबनिट्ज है, जिसकी ऊँचाई 35000 फुट (10668 मी. ) है।
8चंद्रमा का व्यास लगभग 3476 तथा त्रिज्या 1738 किमी है।
9सूर्य के संदर्भ में चंद्रमा की परिक्रमा अवधि को साइनोडिक मास या चंद्र मास कहते हैं।
10चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है।
11चंद्रमा पर जुलाई 1969 में अपोलो-ll अंतरिक्ष यान से नील आर्मस्ट्रांग तथा एडविन आल्ड्रिन गए थे जिन्होंने पहली बार चंद्रमा की सतह पर कदम रखा।
12‘सी आफ ट्रांक्वेलिटी नामक स्थान चंद्रमा पर है।
13चंद्रमा उतना ही पुराना है जितनी पृथ्वी लगभग 460 करोड़ वर्ष।


विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग By Tricks 
______________________________________
*Trick* –  ```हम है नीले , पति है पीले , शुक्र बहन चमकीली है !
             शनि है काला , लाल है मंगल , और अरुण पर हरियाली  है !```
*1.हम है नीले  – प्रथ्वी ( हम )  – नीला ग्रह ( जल के कारण )*
*2.पति है पीले – व्रहस्पति ( पति )  – पीला ग्रह ( SO2 के कारण )*
*3.शुक्र बहन चमकीली है – शुक्र –  चमकीला ग्रह  ( गर्म होने के कारण )*
*4.शनि है काला – शनि – काला ग्रह ( N2 के कारण )*
*5.लाल है मंगल – मंगल – लाल ग्रह ( Iron Oxide के कारण )*
*6.और अरुण पर हरियाली है – अरुण –  हरा ग्रह ( मीथेन के कारण )*
_________________________________________________________________

Comments