Study Capsule No.5 ( All GS Questions Q no 401 to 500 ) By Dr. Vijay(8447410108)
402. किसे सितार (Sitar) और तबले (Tabla) का जनक माना जाता है ? अमीर खुसरो (Amir Khusro)
403. विश्व का सबसे ऊँचा पठार (Plateau) कौनसा है ? पामीर या तिब्बत का पठार (Plateau of Pamir or Tibet)
404. नीति आयोग (Niti Commission) का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री (PM)
405. वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? हाइड्रोजन (H2)
406. इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? मिहिर सैन (Mihir Sen)
407. एक अश्व शक्ति (Horse Power) कितने वाट (Watt) के बराबर होती है ? 746 वाट
408. पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ? पृष्ठीय तनाव (Surface Tension)
409. मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? नायलॉन (Nylon)
410. स्पष्ट प्रतिध्वनि (Echo) सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक (Reflector) के बीच की दूरी होनी चाहिए ? 17 मीटर
411. किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ? निर्वात (Vacuum)
412. किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन (Dispersion) सबसे अधिक होता है ? बैंगनी (Violet)
413. वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण (mirror) का उपयोग किया जाता है ? अवतल (concave)
414. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं? प्रकाश के अपवर्तन (Refraction of light) के कारण
415. प्राथमिक रंग (Primary color) किसे कहा जाता है ? लाल, हरा, नीला (RGB)
416. वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ? हीलियम (He)
417. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है? टिन व सीसा (Tin & Lead)
418. ग्लूकोमा (Glaucoma) रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है? आँख
419. विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है? वेलेंटाइना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova)
420. 'ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन' (Origin of Species by Natural Selection) पुस्तक के लेखक कौन थे? चार्ल्स डार्विन (Charles Darvin)
421. सिनेबार (Cinebar) किस धातु का अयस्क है? पारा या मरकरी (Mercury)
422. कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? लैक्टोमीटर (Lactometer)
423. "हाइड्रोजन बम्ब" (Hydrogen Bomb) किस सिद्धांत पर आधारित है ? नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion)
424. पैलाग्रा (Palaagra) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ? विटामिन B-3
425. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ? विटामिन D
426. भूस्थिर उपग्रह (Geostationary satellite) की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36,000 किलोमीटर
427. मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ? 37° C या 98.4 F
428. लेंस की क्षमता (Lens capacity) का मात्रक क्या है? डायोप्टर (D)
429. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं? सिलिकन (Silicon) की
430. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है? खगोलीय दूरी की (celestial distance)
431. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है? 4°C पर
432. पराश्रव्य तरंगों (Ultraviolet waves) की आवृत्ति (frequency) कितनी होती है? 20,000 हर्ट्ज (hertz) से अधिक
433. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ? होमो सेपियन्स (
Homo sapiens)
Homo sapiens)
434. ब्रिटिश संसद (British Parliament) के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? दादा भाई नैरोजी
435. भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? पश्चिमी बंगाल (West Bengal)
436. भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ? पुष्कर (राजस्थान)
437. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ? रैबीज या हाइड्रोफोबिया (Rabies or Hydrophobia)
438. राज्यसभा (Rajyasabha) का पदेन सभापति (ex-Officio chairman) कौन होता है ? उपराष्ट्रपति (Vice-President)
439. दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ? मैडम मैरी क्यूरी (Madam Meri Curie)
440. SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ? काठमांडू (नेपाल)
441. प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे ? मेजर सोमनाथ शर्मा (Major Somanath Sharma)
442. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ? सरोजिनी नायडु (Sarojni Naidu)
442. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ? सरोजिनी नायडु (Sarojni Naidu)
443. सन 1983 की विश्व कप (world cup) विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ? कपिलदेव (Kapil Dev)
444. राष्ट्रपति (President) राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत (Nominate) कर सकता है ? 12 (twelve)
445. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ? 1901
446. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ? टका
447. रामायण किसने लिखी ? महर्षि बाल्मीकि
448. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर प्रदेश (UP)
449. पायोरिया (Pyroia) रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? दांत और मसूड़े
450. नासिक (Nasik) किस नदी के किनारे स्थित है ? गोदावरी (Godavari)
451. राष्ट्रपति को शपथ (Oath) कौन दिलाता है ? सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश (CJI)
452. जापान की मुद्रा कौनसी है ? येन (Yen)
453. इंडियन मिलेट्री अकादमी (Indian Miltary Academy) कहाँ स्थित है ? देहरादून (Dehradun)
454. माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ? बछेंद्री पाल (Bachendri Pal)
455. डेविस कप (Davis Cup) का सम्बन्ध किस खेल से है ? टेनिस (Tennis)
456. माऊंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ? संतोष यादव (Santosh yadav)
457. सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है ? 65 वर्ष की आयु तक
458. संसद का उच्च सदन (Upper house) कौनसा है ? राज्यसभा
459. पंचतंत्र (Panchatantra) का लेखक कौन है ? विष्णु शर्मा (Vishnu Sharma)
460. सन 1954 में हुआ भारत-चीन (Indo-China) समझौता किस नाम से जाना जाता है ? पंचशील समझौता (Panchsheel agreement)
461. सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप किस देश ने जीता था ? स्पेन (Spain)
462. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National defense academy) कहाँ स्थित है ? पूना के पास खडगवासला में (Khadgavasala near Poona)
463. ‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ (Discovery of India) पुस्तक किसने लिखी ? जवाहरलाल नेहरु (J.L. Nehru)
464. एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ? 72 बार (72 times)
465. भारत में पहली बार जनगणना (Census) कब हुई ? 1872
466. ‘डबल फाल्ट’ (Double fault) शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? टेनिस (tennis)
467. भारतीय थल सेना (Indian army) के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष (Chief of army staff) कौन थे ? जनरल के.एम्.करियप्पा
468. ‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है ? मणिपुर (Manipur)
469. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? केरल (Kerala)
470. कोलकाता किस नदी के किनारे है ? हुगली (Hooghly)
471. ‘पौधों में जीवन होता है’ (Life in Plants) यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ? जगदीश चन्द्र बसु (Jagdish Chandra Basu)
472. महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) कहाँ स्थापित किया गया ? अहमदाबाद (Ahmadabad)
473. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र (Chromosome) होते हैं ? 23 जोड़े या 46 (23 pairs or 46)
474. चंद्रग्रहण (Lunar eclipse) कब लगता है ? पूर्णिमा (Full Moon)
475. भारत छोड़ो आन्दोलन (Quit India Movement) कब शुरु हुआ ? 8 अगस्त 1942
476. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब (Blood Pressure) कितना होता है ? 80 से 120 मि.मी. (80 to 120 mm)
477. उत्तरी गोलार्द्ध (Northern hemisphere) में सबसे छोटा दिन कब होता है ? 22 दिसंबर (22 Dec)
478. ‘रामचरितमानस’ (Ramcharitmanas) किसने लिखी ? तुलसीदास (Tulsiram)
479. प्रथम एशियाई खेल (Asian Games) कब और कहाँ आयोजित किए गए ? मई 1951 में नयी दिल्ली में
480. वायुमंडलीय दाब (Atmospheric pressure) किस यंत्र से मापा जाता है ? बैरोमीटर (Barometer)
481. हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय (Women's university) कौनसा है और कहाँ है ? भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत) (Bhagat Phool Singh Woman University Khanpur Kalan (Sonipat)
482. टेस्ट मैचों (Test match) की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ? अनिल कुंबले (Anil Kumble)
483. सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ? रूस (Russia)
484. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? चीन (China)
485. राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 2 (Two)
486. सर्वग्राही रक्त (Omnibus blood) समूह कौन सा है ? AB
487. असहयोग आन्दोलन (non cooperation movement) किस वर्ष शुरु हुआ ? 1920
488. ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ ('Penalty stroke') किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी (Hockey)
489. भारतीय संसद (Indian Parliament) का निम्न सदन कौनसा है ? लोकसभा (Loksabha)
490. सिख धर्म (Sikhism) की स्थापना किसने की थी ? गुरु नानकदेव ने
491. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ? 10 (10 years)
492. मेघदूत (Meghdoot)किसकी रचना है ? कालिदास (Kalidas)
493. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? क्लेमेंट एटली (Clement Attlee)
494. एक्जीमा (Eczema) रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? त्वचा (Skin)
495. ‘स्काउट एंड गाइड्स’ (Scout & Guides) संस्था की स्थापना किसने की थी ? रोबर्ट बाडेन पॉवेल (Robert Baden Powell)
496. संसार का सबसे बड़ा महासागर (Ocean) कौनसा है ? प्रशांत (Prashant Ocean)
497. ‘पैनल्टी किक’ ('Penalty kick') शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? फुटबॉल (Football)
498. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का सम्बन्ध किस खेल से है ? क्रिकेट (Cricket)
499. ज्ञानपीठ (Gyaanapeeth) पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ? साहित्य (Literature)
500. भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है ? राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Sports Ratna Award)
By Dr. Vijay A senior Faculty of Delhi , For Audio, video classes and notes , you can contact on 8447410108 . and please subscribe the Blog for continue study material .

Comments
Post a Comment